Wednesday, November 4, 2020

शुभमन गिल टीम के टॉप स्काेरर, तो वरूण चक्रवर्ती टॉप विकेट टेकर; दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल

आईपीएल-13 के प्लेऑफ के मैच आज से शुरु होंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ के दौर से बाहर हो गई है। केकेआर के टॉप स्कोरर शुभमन गिल रहे, जबकि वरुण चक्रवर्ती टॉप विकेट टेकर हैं । दोनों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में भी शामिल किया गया है। वरूण को टी-20 में पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है। वहीं गिल की वनडे में वापसी हुई है। उन्होंने फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ दाे मैच खेले थे। जबकि पहली बार टेस्ट टीम में उन्हें शामिल किया गया है।

वरूण टॉप टेन विकेट टेकर में नौवें स्थान पर

वरुण चक्रवर्ती केकेआर के टॉप विकेट टेकर होने के साथ ही केकेआर के एकमात्र गेंदबाज हैं, जो टॉप टेन बॉलरों की लिस्ट में शामिल हैं। वरुण ने 13 मैंचाें में 52 ओवर की। जिसमें 7.96 की इकोनॉमी रेट से 17 विकेट लिए। दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो राबाडा 25 विकेट लेकर टॉप पर हैं। टॉप टेन की लिस्ट में दिल्ली के तीन गेंदबाज शामिल हैं। राबाडा के अलावा एनरिज नॉर्टजे शामिल हैं। दिल्ली के अलावा मुंबई इंडियंस के तीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर शामिल भी हैं। जबकि हैदराबाद के राशिद खान और टी नटराजन हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स से जोफ्रा आर्चर, बेंगलुरु से यजुवेंद्र चहल और किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी टॉप टेन गेंदबाजों की सूची में शामिल होने वाले अपनी-अपनी टीम के एकमात्र गेंदबाज हैं।

इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप टेन गेंदबाज

खिलाड़ी टीम मैच इकोनॉमी रेट विकेट
कगिसो राबाडा दिल्ली कैपिटल्स 14 8.14 25
जसप्रित बुमराह मुंबई इंडियंस 13 6.96 23
जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स 14 6.55 20
यजुवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 7.16 20
ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस 13 8.14 20
मोहम्मद शमी किंग्स इलेवन पंजाब 14 8.57 20
राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद 14 5.28 19
एनरिज नॉर्टजे दिल्ली कैपिटल्स 13 7.96 19
वरुण चक्रवर्ती कोलकाता नाइट राइडर्स 13 6.84 17
राहुल चाहर मुंबई इंडियंस 14 7.80 15

गिल टॉप स्कोरर में सातवें स्थान पर

शुभमन गिल केकेआर के टॉप स्कोरर के साथ ही टॉप टेन की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। उन्होंने ने 14 मैचों में 33.84 की औसत से 440 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल टॉप पर हैं उन्होंने 14 मैचों में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए हैं। पंजाब में इनके अलावा इस लिस्ट में मयंक अग्रवाल शामिल हैं। इनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के दो बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर शामिल हैं। जबकि मुंबई इंडियंस की ओर से डी कॉक और ईशान किशन इस लिस्ट में शामिल हैं। इनके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद से डेविड वाॅर्नर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से देवदत्त पडिक्कल और चेन्नई के फॉफ डु प्लेसी शामिल हैं।

इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप टेन बल्लेबाज

बल्लेबाज मैच टीम औसत रन
केएल राहुल 14 किंग्स इलेवन पंजाब 55.83 670
डेविड वॉर्नर 14 सनराइजर्स हैदराबाद 44.08 529
शिखर धवन 14 दिल्ली कैपिटल्स 47.72 525
देवदत्त पडिक्कल 14 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 33.31 472
विराट कोहली 14 रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु 46.00 460
फॉफ डु प्लेसी 13 चेन्नई सुपरकिंगस 40.81 449
डी कॉक 14 मुंबई इंडियंस 36.91 443
शुभमन गिल 14 कोलकाता नाइट राइडर्स 33.85 440
ईशान किशन 12 मुंबई इंडियंस 47.55 428
मयंक अग्रवाल 11 किंग्स इलेवन पंजाब 38.53 424


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वरुण चक्रवर्ती केकेआर के टॉप विकेट टेकर होने के साथ ही केकेआर के एकमात्र गेंदबाज हैं, जो टॉप टेन बॉलरों की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने 13 मैंचाें में 7.96 की इकोनॉमी रेट से 17 विकेट लिए। फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3euvVEs

No comments:

Post a Comment