Tuesday, November 3, 2020

संदीप शर्मा इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज बुमराह से विकेट लेने में आगे निकले

IPL-13 में मंगलवार रात को सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हरा कर प्ले ऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। मुंबई को पहले बल्लेबाजी के दौरान 148 रन पर रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संदीप शर्मा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बुमराह से विकेट के मामले में आगे निकल गए हैं। संदीप ने 90 मैचों में 7.75 की इकोनॉमी रेट से 108 विकेट ले चुके हैं। जबकि बुमराह के 90 मैचों में 7.46 की इकोनॉमी रेट से 105 विकेट लिए हैं।

संदीप ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेले मैच में 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इस मैच में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया था। वे इंडिया टीम के कप्तान विराट कोहली को आईपीएल में 7 बार आउट करने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। आशीष नेहरा ने विराट को 6 बार आउट किए थे। इनके अलावा धवल कुलकर्णी,मोहम्मद शमी और मिचेल ने विराट को चार- चार बार आउट किए हैं।

इस सीजन में बुमराह हैं भारी

इस सीजन के 13 मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 6.96 की इकोनॉमी रेट से 23 विकेट ले चुके हैं। वह 5 रन भी बनाए हैं। जबकि संदीप ने 11 मैचों में 7.34 की औसत से 13 विकेट लिए हैं। उन्होंने 10 रन भी बनाए हैं।

संदीप को टी-20 के 2 मैचों में इंडिया से मिला है मौका

संदीप को टी-20 के 2 मैचों में इंडिया से खेलने का मौका मिला है। उन्होंने 10.42 की इकोनॉमी रेट से 1 विकेट लिए। जबकि वनडे और टेस्ट मैचोंं में खेलने का इंतजार है। लिस्ट ए के 44 मैचों में 4.62 की इकोनॉमी रेट से 77 विकेट ले चुके हैं। बुमराह को तीनाे फाॅर्मेट में खेलने का मौका मिला है। बुमराह ने 14 टेस्ट मैचों में 2.69 की इकोनॉमी रेट से 68 विकेट लिए हैं। 64 वनडे में 4.55 की इकोनॉमी रेट से 104 विकेट लिए हैं। वहीं टी-20 के 50 मैचों में 6.66 की इकोनॉमी रेट से 59 विकेट लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने IPL में विकेट लेने के मामले जसप्रीत बुमराह से आगे निकल गए हैं। 90 मैचों में 108 विकेट ले लिए हैं। बुमराह के 90 मैचों105 विकेट लिए हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eqVsyk

No comments:

Post a Comment