Wednesday, October 28, 2020

मालदीव में पति पी.कश्यप के साथ छुट्टियां मना रहीं शटलर साइना नेहवाल, इंस्टा पर शेयर कीं फोटोज

भारतीय बैडमिंटन स्टार साइन नेहवाल अपने पति पी. कश्यप के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटो शेयर कीं और कैप्शन में हैप्पी हॉलिडे लिखा। इन दोनों ने हाल ही में हुए डेनमार्क ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था।

डेनमार्क ओपन से नाम वापस लेने के बाद साइना ने कहा था कि उन्हें फिटनेस को लेकर कोई प्रॉब्लम नहीं है। साइना ने कहा था कि वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन के फाइनल्स में खेलने के लिए अगर आपको 3 टूर्नामेंट खेलने जरूरी होते, तो मैं यह जरूर खेलती। अब मैंने जनवरी में होने वाले एशियन टूर में खेलने का सोचा है। वहीं, उनके पति पी.कश्यप ने इन्हीं कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था।
महिला बैडमिंटन में वर्ल्ड नंबर-20 साइना नेहवाल ने 14 दिसंबर, 2018 को पी.कश्यप से शादी की थी। दोनों की शादी सादगीपूर्ण थी। सिर्फ परिवार के और करीबी लोग ही शामिल हुए थे।
पूर्व नंबर-1 बैडमिंटन प्लेयर ने अपने करियर में 24 से ज्यादा इंटरनेशनल टाइटल जीते हैं। इनमें 11 सुपर सीरीज खिताब भी हैं। वह बैडमिंटन में ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं। साइना ओलंपिक, BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप और BWF वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में कम से कम एक मेडल जीतने वाली एकमात्र भारतीय हैं।
साइना कॉमनवेल्थ गेम्स में दो गोल्ड मेडल (2010, 2018) जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। साइना को 2009 में अर्जुन अवॉर्ड, 2010 में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड, 2016 में उन्हें पद्म भूषण से भी नवाजा जा चुका है।
वहीं, मेन्स बैडमिंटन में वर्ल्ड नंबर-23 पी.कश्यप 2012 लंदन ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। 2014 में हुए ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था। कश्यप को 2012 में अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
साइन नेहवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कीं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31TkAsK

No comments:

Post a Comment