Friday, October 2, 2020

कार खरीदने का है प्लान तो शोरूम पर जाने से पहले पढ़ें, पिछले महीने किन कारों को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया

अगस्त की तुलना में सितंबर ऑटो कंपनियों के लिए अच्छा साबित हुआ। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में से एक मारुति सुजुकी की 1,60,442 यूनिट्स बिक्री के साथ 30 फीसदी की बढ़त हासिल की। सितंबर 2020 के महीने में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी के सात वाहन है।
अगर आप भी फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एक बार ये लिस्ट देखकर जाएं कि पिछले महीने लोगों ने किन कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया। नीचे देखें लिस्ट...​​

मॉडल यूनिट
1. मारुति स्विफ्ट 22,643
2. मारुति बलेनो 19,433
3. मारुति अल्टो 18,246
4. मारुति वैगन आर 17,581
5. मारुति डिजायर 13,988
6. हुंडई क्रेटा 12,325
7. मारुति सुजुकी ईको 11,220
8. हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 10,373
9. मारुति अर्टिगा 9,982
10. हुंडई एलीट आई 20 9,852
  • स्विफ्ट कुल 22,643 यूनिट्स के साथ सेल्स चार्ट में सबसे ऊपर है। B2 सेगमेंट हैचबैक में हुंडई एलीट आई 20 और टाटा अल्ट्रोज को पीछे छोड़कर बलेनो इस बार भी सबसे आगे हैं, सितंबर में इसके 19,433 यूनिट्स बिके। वहीं, सितंबर 2020 में ऑल्टो एंट्री-लेवल हैचबैक ने 18,246 यूनिट बिके।
  • मारुति वैगन-आर चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रही क्योंकि पिछले महीने 17,581 यूनिट्स बिके। कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में डिजायर ने बाजी मारी। डिजायर के पिछले महीने कुल 13,988 बिके। जबकि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुंडई क्रेटा रही, पिछले महीने इसके 12325 यूनिट बिके, हालांकि वॉल्यूम के मामले ये डिजायर से पीछे है और लिस्ट में छठे पायदान पर है। हालांकि, मार्च 2020 में क्रेटा का नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल आने के बाद से ही इसकी बिक्री लगातार बढ़ी है।
  • हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट से है। लेकिन पिछले महीने 10,373 यूनिट्स की बिक्री के साथ इसने आठवें पायदान पर अपनी जगह बनाई जिसके ठीक बाद मारुति सुजुकी अर्टिगा का स्थान आता है। अर्टिगा ने 9982 यूनिट्स कि बिक्री के साथ सेल्स चार्ट नौवे स्थान पर अपनी जगह बनाई।
  • लिस्ट में सबसे आखिरी में एलीट i20 अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। आने वाले महीने में इसका न्यू-जनरेशन मॉडल बाजार में दस्तक देने वाला है, जिसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। पिछले महीने एलीट आई 20 के कुल 9852 यूनिट्स बिके।
  • हालांकि, किआ की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट के पिछले महीने 9266 यूनिट बिके और यह टॉप-10 की लिस्ट से बाहर रही। पिछले महीने लॉन्च की गई सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स से लैस है। इसमें डीजल में 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और UVO कनेक्ट के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो 57 इन-कार कनेक्टिविटी फीचर्स ऑफर करती है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. मारुति के लिए फिर आई गुड न्यूज, बीते महीने हर दिन औसतन 5348 कार बेची; टोयोटा की सेल्स में आई बड़ी गिरावट

2. गर्मी हो या बरसात, कार अंब्रेला हर मौसम में कार को रखेगा सुरक्षित, एक मिनट से भी कम समय में हो जाता है रेडी-टू-यूज

3. पावर ही नहीं डायमेंशन और फीचर्स के मामले में क्लासिक 350 से कहीं आगे हैं नई होंडा हाईनेस सीबी 350, देखें आपके लिए दोनों में से कौन बेहतर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लिस्ट में सबसे आखिरी में एलीट i20 अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। पिछले महीने एलीट आई 20 के कुल 9852 यूनिट्स बिके।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cSmUnS

No comments:

Post a Comment