Thursday, October 29, 2020

टी-20 में बुमराह 200+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय पेसर बने

जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को बेंगलुरू के खिलाफ 3 विकेट लिए।‌ इसके साथ उनके आईपीएल में 100 विकेट भी पूरे हुए। वे अब तक 102 विकेट ले चुके हैं। ओवरऑल टी-20 में बुमराह के 200 विकेट पूरे हो गए हैं। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।

इसके पहले हमारे पांच स्पिन गेंदबाज ऐसा कर चुके हैं। बुमराह आईपीएल में 100+ विकेट लेने वाले 16वें गेंदबाज हैं। सबसे ज्यादा 170 विकेट लसिथ मलिंगा ने लिए हैं।‌ बुमराह टी20 में अब तक पांच विकेट लेने का कारनामा नहीं कर सके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bumrah became the first Indian Pacer to take 200+ wickets in T20


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Xq61d

No comments:

Post a Comment