Friday, February 14, 2020

युवाओं में वेडिंग लोन लेने का चलन बढ़ा; एनसीआर में पिछले साल की तुलना में 98% तक आवेदन बढ़े

नई दिल्ली/अहमदाबाद .देश के 22 से 35 साल के आत्मनिर्भर युवा शादी और इससे जुड़े खर्च के लिए परिजन पर निर्भर रहने की बजाय लोन लेना पसंद कर रहे हैं। एक निजी कंपनी द्वारा महानगरों में कराए गए सर्वे के मुताबिक, देश में शादी के लोन के सबसे ज्यादा 98% आवेदन एनसीआर में बढ़े। जबकि 67%कोलकाता में और 51 फीसदी मुंबई में आवेदन बढ़े हैं। ये युवा शादी के लिए 2 से 30 लाख रुपए तक का लोन मांग रहे हैं।

खास बात यह है कि 2019-20 में 46% युवक और 42% युवतियों ने शादी के लिए लोन मांगा है। इस रिपोर्ट के अनुसार, 2018-19 के मुकाबले वेडिंग लोग लेने वाले युवाओं में काफी वृद्धि हुई है। इसमें एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरू मुख्य हैं। अन्य शहरों में 18 प्रतिशत तक वेडिंग लोन की मांग में इजाफा दर्ज हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, युवा आत्मनिर्भर होने के साथ फाइनेंस मैनेजमेंट भी खुद संभाल रहे हैं। वह परिवार पर बोझ नहीं बनना चाहते, इसलिए लोन की मांग बढ़ रही है।

कहां कितने प्रतिशतआवेदन बढ़े

एनसीआर 98%
कोलकाता 67%
मुंबई 51%
बेंगलुरू 44%
लखनऊ 39%
इंदौर 28%
जयपुर 18%
चेन्नई 17%
अहमदाबाद 14%


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The trend of taking wedding loans increased among the youth; NCR increased applications by 98% over last year


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vikFbK

No comments:

Post a Comment