Wednesday, February 26, 2020

भारतीय टीम 50 साल में न्यूजीलैंड में सिर्फ 2 टेस्ट जीत सकी, सीरीज का आखिरी मैच कल से होगा

खेल डेस्क.भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच कल से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। पहले मैच में भारत को 10 विकेट से करारी हार मिली थी। टीम इंडिया न्यूजीलैंड की जमीन पर 50 साल में सिर्फ दो ही टेस्ट जीत सकी है। पिछली बार मार्च 2009 में भारत ने कीवी टीम को हैमिल्टन टेस्ट में 10 विकेट से हराया था। मैच में सचिन तेंदुलकर ने 160 रन की पारी खेली थी। जबकि एक अन्य मैच जनवरी 1976 में ऑकलैंड में 8 विकेट से जीता था।

वेलिंगटन टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के पास 300 के क्लब में शामिल होने का मौका है। वे इससे सिर्फ 3 विकेट दूर हैं। इसी के साथ ईशांत 300 विकेट लेने वाले छठे भारतीय हो जाएंगे। भारतीयों में पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले के सबसे ज्यादा 619 विकेट हैं।

300+ विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

खिलाड़ी पारी विकेट
अनिल कुंबले 236 619
कपिल देव 227 434
हरभजन सिंह 190 417
रविचंद्रन अश्विन 132 365
जहीर खान 165 311

हेड-टू-हेड
भारत ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 58 में से 21 टेस्ट में जीत दर्ज की, जबकि 11 मैच हारे हैं। 26 मुकाबले ड्रॉ हुए। वहीं, न्यूजीलैंड के घर में भारत ने 24 में से सिर्फ 5 मुकाबले ही जीते हैं। 9 में टीम को हार मिली, जबकि 10 टेस्ट ड्रॉ हुए। दोनों टीमों के बीच अब तक 20 सीरीज खेलीं गईं, जिनमें टीम इंडिया ने 11 बार जीत हासिल की। 5 में भारत को हार मिली, जबकि 4 सीरीज ड्रॉ रही हैं।

टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत शीर्ष पर बरकरार

टीम टेस्ट जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
भारत 8 7 1 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 1 296
इंग्लैंड 9 5 3 1 146
पाकिस्तान 5 2 2 1 140
न्यूजीलैंड 6 2 4 0 120

पिच और मौसम रिपोर्ट: शनिवार को क्राइस्टचर्च का तापमान 18 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी।

  • मैदान पर हुए कुल वनडे : 6
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती : 2
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती : 3
  • पहली पारी में औसत स्कोर : 286
  • दूसरी पारी में औसत स्कोर : 263
  • तीसरी पारी में औसत स्कोर : 337
  • चौथी पारी में औसत स्कोर : 169

दोनों टीमें:

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा।

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लेंडल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरेल मिशेल, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग और मैट हेनरी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India vs New Zealand 2nd Test Head To Head Records; IND Vs NZ Christchurch Match Stats Winning, Losing, Tied Match History; Where to Watch Match on Live TV Online


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VoQ5Z5

No comments:

Post a Comment