Tuesday, February 11, 2020

कॉर्निवल में पेपर से रोनाल्डो की प्रतिमा बनी, हाइट 4 मंजिला इमारत के बराबर

मिलान. क्रिस्टियानो रोनाल्डो और ज्लाटन इब्राहिमोविच इटैलियन कप के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। रोनाल्डो की टीम युवेंटस और इब्राहिमोविच की टीम एसी मिलान के बीच सेमीफाइनल का पहला लेग 13 फरवरी को सेन सिरो स्टेडियम में होगा। रोनाल्डो और इब्राहिमोविच ने पिछले हफ्ते अपनी-अपनी टीमों की ओर से गोल किए थे। लेकिन जीत नहीं दिला सके थे।

युवेंटस को हेलास वेरोना ने 2-1 और एसी मिलान को इंटर मिलान ने 4-2 से हराया था। लगातार 10वें मैच में गोल करने के बावजूद हारने वाले रोनाल्डो ने कहा था, ‘यह ऐसा नतीजा नहीं था, जिसे हम चाहते थे।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
युवेंटस को हेलास वेरोना ने 2-1 और एसी मिलान को इंटर मिलान ने 4-2 से हराया था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39wtLkh

No comments:

Post a Comment