Thursday, January 23, 2020

भारत का पहला मैच आज ऑकलैंड में, टीम इंडिया न्यूजीलैंड में इकलौता मैच इसी मैदान पर जीती

खेल डेस्क.भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का पहला मैच आज ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में अब तक 5 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ एक में ही मिली। भारत ने 8 फरवरी 2019 को ऑकलैंड में ही मेजबान को 7 विकेट से हराया था। दोनों देशों के बीच अब तक 11 टी-20 हुए। टीम इंडिया ने 3 में जीत दर्ज की, जबकि 8 मैच हारे।

भारत-न्यूजीलैंड पिछली बार9 जुलाई 2019 को वर्ल्ड कप केसेमीफाइनल में आमने-सामने आई थीं। तब मैनचेस्टर में खेले गए वनडे में न्यूजीलैंड ने 18 रन से मैच जीता था। भारतीय टीम के पास इस हार का बदला लेने का मौका है।हालांकि, कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि वे कीवी टीम से बदला लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

चोटिल धवन की जगह राहुल ओपनिंग करेंगे
न्यूजीलैंड दौरे से ठीक पहले भारतीय ओपनर शिखर धवन चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। उन्हें 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कंधे में चोट लगी थी। उनकी जगह लोकेश राहुल ओपनिंग करेंगे। राहुल विकेट कीपिंग भी कर सकते हैं।हालांकि, 16 सदस्यीय भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसम शामिल हैं।धवन की जगह टी-20 सीरीज के लिए संजू को चुना गया था।

बोल्ट, नीशम बाहर; विलियमसम की वापसी
वहीं, न्यूजीलैंड टीम का आत्मविश्वास थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है। हाल ही में उसे ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। मौजूदा सीरीज में भी टीम के सामने मुश्किलें कम नहीं हैं। ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी और जेम्स नीशम चोट के कारण बाहर हो गए हैं। हालांकि, इस सीरीज से कप्तान केन विलियमसन वापसी कर रहे हैं, जो टीम के लिए राहत भरी बात है।

मौजूदा टीम में रोहित ने न्यूजीलैंड और मुनरो ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए

खिलाड़ी टीम टी-20 रन
कॉलिन मुनरो न्यूजीलैंड 7 248
रोहित शर्मा भारत 9 198
विराट कोहली भारत 5 197
रॉस टेलर न्यूजीलैंड 8 183
केन विलियमसन न्यूजीलैंड 8 165

पिच और मौसम रिपोर्ट:ऑकलैंड में मैच के दौरान बादल छाए रहने की आशंका है। तापमान 17 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर अब तक 20 वनडे हुए, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 9 मैच जीती, जबकि 8 हारी। यहां पहली पारी में औसत स्कोर 168 और दूसरी पारी में 149 रहा है।

दोनों संभावित टीमें:


भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India (IND) Vs New Zealand (NZ) 1st T20 Auckland; Head To Head Match Stats Winning, Losing, Tied Match History; Where to Watch 1st T20I Match on Live TV Online


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37ngz0p

No comments:

Post a Comment