Tuesday, January 21, 2020

पेट्रोल वैरिएंट में डिजायर से थोड़ी सस्ती, लेकिन डीजल में बहुत महंगी है ऑरा; कीमत में टिगोर दोनों पर भारी

ऑटो डेस्क. हुंडई ने अपनी मोस्ट अवेटेड सेडान ऑरा भारतीय बाजार में उतार दी है। कार का मॉडल काफी हद तक टाटा टिगोर से मिलता-जुलता है। ऐसा माना जा रहा है कि इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर के साथ टिगोर से हो सकता है। ऐसे में इन तीनों सेडान की कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, माइलेज में क्या अंतर है, ये लोगों को पता होना चाहिए। हम यहां इन तीनों सेडान के बीच का अंदर टेबल के जरिए बता रहे हैं।

कीमत : हुंडई ऑरा Vs मारुति डिजायर Vs टाटा टिगोर

वैरिएंट ऑरा डिजायर टिगोर
पेट्रोल 5.80 लाख 5.83 लाख 5.65 लाख
डीजल 7.74 लाख 6.65 लाख 6.60 लाख

इंजन : हुंडई ऑरा Vs मारुति डिजायर Vs टाटा टिगोर

वैरिएंट ऑरा डिजायर टिगोर
पेट्रोल 1.2/1.0-L 1.2-L 1.2-L
डीजल 1.2-L 1.3-L 1.05L
ऑरा पेट्रोल 1.2-लीटर कापा पेट्रोल, 83 PS पावर और 114 Nm टॉर्क
ऑरा पेट्रोल 1.0-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल, 100 PS पावर और 172 Nm टॉर्क
ऑरा डीजल 1.2-लीटर ईकोटॉर्क डीजल, 75 PS पावर और 190 Nm टॉर्क
डिजायर पेट्रोल 1197cc पेट्रोल, 61 kW पावर और 113 Nm टॉर्क
डिजायर डीजल 1248cc डीजल, 55.2 kW पावर और 190 Nm टॉर्क
टिगोर पेट्रोल 1199cc पेट्रोल, 85 PS पावर और 114 Nm टॉर्क
टिगोर डीजल

1047cc डीजल, 70 PS पावर और 140 Nm टॉर्क

माइलेज : हुंडई ऑरा Vs मारुति डिजायर Vs टाटा टिगोर

वैरिएंट ऑरा
पेट्रोल (MT) 20.50 kmpl
पेट्रोल (AMT) 20.10 kmpl
डीजल (MT) 25.35 kmpl
डीजल (AMT) 25.40 kmpl
वैरिएंट डिजायर
पेट्रोल (MT) 21.21 kmpl
पेट्रोल (AMT) 21.21 kmpl
डीजल (MT) 25.35 kmpl
डीजल (AMT) 25.35 kmpl
वैरिएंट टिगोर
पेट्रोल (MT) 22.00 kmpl
डीजल (MT) 26.00 kmpl

वैरिएंट : हुंडई ऑरा Vs मारुति डिजायर Vs टाटा टिगोर

कार वैरिएंट
ऑरा 12 वैरिएंट (पेट्रोल+डीजल+CNG)
डिजायर 14 वैरिएंट (पेट्रोल+डीजल)
टिगोर

11 वैरिएंट (पेट्रोल+डीजल)

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

ऑरा डिजायर टाटा
फ्यूल टैंक 37 लीटर 37 लीटर 35 लीटर
व्हीलबेस 2450mm 2450mm 2450mm
फ्रंट ब्रेक डिस्क डिस्क डिस्क
रियर ब्रेक ड्रम ड्रम ड्रम
एयरबैग्स डुअल डुअल डुअल
ब्रेक ABS-EBD ABS-EBD ABS-EBD


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hyundai Aura Maruti Suzuki Dzire Price | Hyundai Aura Vs TATA Tigor Vs Maruti Suzuki Dzire Comparison: Compare Price, Specifications, Features


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GaM9lQ

No comments:

Post a Comment