Thursday, January 30, 2020

द. अफ्रीका की स्पिनर सुने लस ने दो बार 6 विकेट लिए, ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका की लेग स्पिनर लस वनडे में दो बार छह विकेट लेने वाली पहली महिला बन गई हैं। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। टीम ने सीरीज 3-0 से जीत ली। टीम ने न्यूजीलैंड में पहली बार सीरीज जीती। न्यूजीलैंड की टीम पहले खेलते हुए 38.1 ओवर में 149 रन पर आउट हो गई। सूजी बेट्स (51) और सोफियो डेविनी (24) ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े।

टीम ने अंतिम 5 विकेट 15 रन पर गंवा दिए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य को 37.2 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। मिगनोन प्रीज 35 रन बनाकर नाबाद रहीं। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 2 फरवरी से शुरू होगी।

टीम 100वीं जीत से 3 कदम दूर, ओवरऑल 5वें नंबर पर
दक्षिण अफ्रीका की यह वनडे में 97वीं जीत है। सबसे ज्यादा 258 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। इंग्लैंड (204), न्यूजीलैंड (170) तीसरे और भारत (151) चौथे नंबर पर है। दक्षिण अफ्रीका की टीम 5वें नंबर पर है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका की टीम 22 पॉइंट के साथ तीसरे पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया (34) पहले, इंग्लैंड (29) दूसरे, भारत (20) चौथे नंबर पर है।

लस के कुल 97 विकेट, 5 बार 5+ विकेट झटके
लस ने वनडे की 68 पारी में 97 विकेट लिए हैं। पांच बार उन्होंने 5+ विकेट लिए हैं। यह उनका करिअर में दूसरा बेस्ट है। उन्होंने 2016 में आयरलैंड के खिलाफ 36 रन देकर छह विकेट लिए थे। टीम की ओर से तीन गेंदबाजों ने 100+ विकेट लिए हैं। वनडे में सबसे ज्यादा 225 विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत की झूलन गोस्वामी के नाम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण अफ्रीका की लेग स्पिनर सुने लस ने वनडे की 68 पारी में 97 विकेट लिए हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S7yL7X

No comments:

Post a Comment