पेरिस. अर्जेंटीना और बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी सोमवार रात दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए। पेरिस में हुए समारोह में उन्होंने रिकॉर्ड छठी बार बैलोन डि ओर खिताब जीता। लिवरपूल के डिफेंडर वर्जिल वैन दिज्जक दूसरे और युवेंट्स के क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं में अमेरिका की मेगन रेपिनो ने दूसरी बार ये सम्मान हासिल किया है।
पुरस्कार जीतने के बाद मेसी ने कहा, 10 साल बीत गए, जब मैंने पहली बार ये सम्मान हासिल किया था। उस वक्त मैं 22 साल का था और अपने तीन भाइयों के साथ यहां पहुंचा था। मुझे अगले कुछ साल और फुटबॉल खेलने की उम्मीद है। मैं जानता हूं कि रिटायरमेंट की उम्र करीब है। इसलिए मैं हर लम्हे को जी रहा हूं।
मेगन रेपिनो ने कहा- टीम के सहयोग से यहां तक पहुंचीं
दूसरी बार महिला वर्ग में ये सम्मान हासिल करने वालीं रेपिनो ने कहा, मेरे लिए यह साल शानदार रहा। मैं अपनी टीम के साथियों, कोच और यूएस फुटबॉल फेडरेशन का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। उनके सहयोग की बदौलत ही मैं मैदान पर ऐसा प्रर्दशन कर पाई।
मेसी ने 4 साल बाद जीता यह पुरस्कार
पिछली बार शीर्ष तीन में भी जगह नहीं बना पाने वाले मेसी ने चार साल बाद यह पुरस्कार जीता। 2018 में रियाल मैड्रिड और क्रोएशिया के लुका मौड्रिच ने ये टाइटल जीता था। इस साल मेसी जबरदस्त फॉर्म में है। वह 53 मैचों में 46 गोल दाग चुके हैं। ला लिगा के पिछले सीजन में उन्होंने34 मैच में उन्होंने 36 गोल दागे और उनका क्लब चैंपियन भी बना था।
मेसी चैंपियंस लीग में अलग-अलग 34 टीमों के खिलाफ गोल करने वाले पहले खिलाड़ी
बार्सिलोना के स्ट्राइकरमेसी चैम्पियंस लीग में 34 अलग-अलग टीमों के खिलाफ गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बने हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते बुधवार को खेले एक मुकाबले में डोर्टमंड के खिलाफ गोल कर यह उपलब्धि हासिल की। मेसी से पहले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और स्पेन के राउल ने 33 टीमों के खिलाफ गोल किए थे।
रेपिनो से पहले नॉर्वे की एडा दो बार यह खिताब जीत चुकी
अमेरिकन फुटबॉलर रेपिनो दो बार बैलोन डि ओर टाइटल जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बनीं हैं। उनसे पहले नॉर्वे की एडा हैगरबर्ग ऐसा कर चुकी हैं।उनका यह साल शानदार रहा है। उनकी बदौलत अमेरिका दूसरी बार फुटबॉल विश्व कप जीतने में कामयाब रहा। नीदरलैंड के खिलाफ फाइनल में मिली 2-0 की जीत में पहला गोल उन्होंने ही दागा था। टूर्नामेंट में रेपिनो कोगोल्डन बूट और गोल्डन बॉल का अवॉर्ड भी मिला। अमेरिकन खिलाड़ी को इस साल फीफा का वेस्ट फीमेल प्लेयर का पुरस्कार भी मिला है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DGR1OG
No comments:
Post a Comment