Saturday, December 7, 2019

एएफआई ने पाकिस्तानी एथलीट की तारीफ में ट्वीट किया, यूजर्स बोले- खेल में है नफरत मिटाने की ताकत

खेल डेस्क. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने नेपाल में चल रहे साउथ एशियन गेम्स के जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम की तारीफ में ट्वीट किया। इसके लिए एएफआई ने नीरज चोपड़ा के साथ उनकी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘‘साउथ एशियन गेम्स में 86.48 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर गोल्ड जीतने वाले अरशद नदीम को बधाई, दशकों बाद किसी पाकिस्तानी एथलीट ने ओलिंपिक के लिए सीधे क्वालिफाई किया।’’

दोनों की यह तस्वीर2018 जर्काता एशियन गेम्स की है। इन खेलों में नीरज ने गोल्ड, चीन के किजेन लियू ने सिल्वर औरपाकिस्तानी एथलीट नदीम ने ब्रॉन्जजीता था।

इसके बाद से ही दोनों देशों के यूजर्स इसके लिए एएफआई की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- खेल दोनों देशों के बीच नफरत और दुश्मनी मिटाने की ताकत रखता है। एक यूजर ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को शुक्रिया कहते हुए लिखा-ऐसे ही भारत-पाकिस्तान के बीच प्रतिस्पर्धा के साथ एक-दूसरे के लिए इज्जत होनी चाहिए।

##

एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा गोल्ड श्रीलंका ने जीते

भारत ने साउथ एशियन गेम्स के एथलेटिक्स इवेंट में सबसे ज्यादा 47 मेडल जीते हैं। उसके खाते में 12 गोल्ड, 20 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज आए। हालांकि ज्यादा गोल्ड जीतने की वजह से श्रीलंका पहले स्थान पर है। उसने 14 स्वर्ण, 12 रजत और 8 कांस्य पदकजीते हैं। भारत शनिवार को एक भी गोल्ड नहीं जीत पाया।

DBApp

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2018 एशियन गेम्स के दौरान नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2E8thDn

No comments:

Post a Comment