खेल डेस्क. क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में दो ऐसी टीमें थीं, जिन्होंने पहले कभी वर्ल्ड कप नहीं जीता था। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड। फाइनल रोमांच के चरम तक पहुंचा। मैच तो टाई हुआ ही, सुपर ओवर भी टाई। लिहाजा बाउंड्री काउंट के नियम के आधार पर इंग्लैंड पहली बार विजेता बना। न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। पिछली बार 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। वर्ल्ड कप फाइनल के बाद बाउंड्री काउंट नियम की आलोचना हुई। नियम बदला। अगर सुपर ओवर टाई हुआ तो फिर सुपर ओवर।
टेस्ट में पहली बार कन्कशन रिप्लेसमेंट
आईसीसी ने फैसला किया कि मैच में किसी बल्लेबाज को सिर पर चोट (कन्कशन) लग जाती है, तो टीम उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को शामिल कर सकती है।
2011 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज ने खेल छोड़ा
2011 वर्ल्ड कप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट युवराज ने संन्यास लिया। कैंसर से लड़े। फिर वापसी की। आज भी आईपीएल ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी।
बिग डील्स
1. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने। कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ रु. में खरीदा। भारतीय खिलाड़ियों में 31 साल के पीयूष चावला सबसे महंगे रहे। उन्हें 6.75 करोड़ में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा।
2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने। वे एक पोस्ट से 6.9 करोड़ रु. कमाते हैं। एक साल में इंस्टाग्राम पोस्ट से 340 करोड़ रु. कमाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39nh8sh
No comments:
Post a Comment