Friday, December 6, 2019

5 लाख से कम कीमत वाली 5 कारें, एक लीटर पेट्रोल में 23km तक देती हैं माइलेज auto

ऑटो डेस्क. भारतीय मार्केट में कार की बड़ी रेंज मौजूद है। इनमें 2.50 लाख से लेकर करोड़ों की कीमत वाली कार शामिल हैं। हालांकि, मिडिल क्लास मैन एक ऐसी कार चाहता है जो कम कीमत में ज्यादा माइलेज दे। साथ ही, देखने में स्टाइलिश भी हो। हम यहां ऐसी 5 कारों के बारे में बता रहे हैं जो भारतीय मार्केट में सफल रही हैं। साथ ही, सभी पैमाने पर ये खरी उतर रही हैं।

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो

मारुति की ये सबसे लेटेस्ट हैचबैक कार है। कंपनी ने इसे कॉम्पैक्ट SUV के जैसा डिजाइन दिया है। पेट्रोल इंजन में आने वाली इस कार का माइलेज 21 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा है। वहीं, इसकी कीमत 3.69 लाख रुपए से शुरू है। इसके सभी वैरिएंट की कीमत।

S-Presso Std 3.69 लाख रु
S-Presso Std(O) 3.75 लाख रु
S-Presso LXi 4.05 लाख रु
S-Presso LXi(O) 4.11 लाख रु
S-Presso VXi 4.25 लाख रु
S-Presso VXi(O) 4.31 लाख रु
S-Presso VXi+ 4.48 लाख रु

रेनो क्विड 1.0

हैचबैक कार में इसका डिजाइन सबसे स्टाइलिश है। ये रेनो की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। इसी वजह से कंपनी इस पहले से ज्यादा स्टाइलिश और कम्फर्ट बनाने का काम कर रही है। इसका माइलेज 23 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, इसकी शुरुआती कीमत 4.33 लाख रुपए है। क्विड के सभी वैरिएंट की कीमत।

Kwid RxT 1.0L 4.33 लाख रु
Kwid RxT 1.0L(O) 4.41 लाख रु
Kwid Climber 4.54 लाख रु
Kwid Climber(O) 4.62 लाख रु

डेटसन रेडी-गो 1.0

डेटसन रेडी-गो भारतीय बाजार की कम कीमत में ज्यादा स्पेस वाली कार है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस हैचबैक कार में सबसे ज्यादा है। अब ये सिंगल वैरिएंट में आती है। वहीं, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.90 लाख रुपए है। इस लो बजट कार में रिमोट की, ब्लूटूथ ऑडियो सिस्टम और 5 कलर्स दिए हैं।

मारुति सुजुकी आल्टो K10

मारुति की ये कार ऑटो गियर शिफ्ट वैरिएंट में भी आती है। इसमें 1000cc का पेट्रोल इंजन दिया है। ये CNG वैरिएंट भी आती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.61 लाख से शुरू है। कंपनी का दावा है कि ये 23 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज देती है। आल्टो K10 के सभी वैरिएंट की कीमत।

Alto K10 LX 3.61 लाख रु
Alto K10 LXi 3.78 लाख रु
Alto K10 VXi 3.94 लाख रु
Alto K10 VXi(O) 4.07 लाख रु

मारुति सुजुकी आल्टो

ये मारुति का शुरुआती मॉडल है। ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी मानी जाती है। इसमें 800cc का पेट्रोल इंजन दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.89 लाख से शुरू है। कंपनी का दावा है कि ये 22 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज देती है। आल्टो के सभी वैरिएंट की कीमत।

Alto Std 2.89 लाख रु
Alto Std(O) 2.92 लाख रु
Alto LXi 3.45 लाख रु
Alto LXi(O) 3.50 लाख रु
Alto VXi 3.67 लाख रु


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 cars priced below 5 lakhs, gives mileage up to 23km in one liter of petrol


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rmmLG7

No comments:

Post a Comment