खेल डेस्क. पूर्व भारतीय पुरुष क्रिकेटर कृष्णामाचारी श्रीकांत और महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा को बीसीसीआई की ओर से सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। श्रीकांत 1981 से 1992 तक खेले। वे 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे। वहीं अंजुम ने भी भारत की ओर से 12 टेस्ट और 127 वनडे खेले। अंजुम को भारतीय महिला टीम की ऑलटाइम बेस्ट बल्लेबाजों में गिना जाता है।
बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, ‘श्रीकांत और अंजुम को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बीसीसीआई में हर किसी का मानना है कि वे इस पुरस्कार के लिए उपयुक्त पसंद हैं।’ बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कार समारोह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले 12 जनवरी को मुंबई में आयोजित किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SvJDy8
No comments:
Post a Comment