Friday, September 27, 2019

भारत में सिर्फ 6% को खेल का ज्ञान, 125 करोड़ में से 57 लाख खेल से जुड़े

नई दिल्ली.भारत में लोगों को खेल का ज्ञान बहुत कम है। इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (आईएमटी) के रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के अनुसार, देश में सिर्फ 5.56% लाेगों को खेल का ज्ञान है।

गाजियाबाद स्थित रिसर्च सेंटर के रिसर्चर कनिष्क पांडे के अनुसार, 125 करोड़ लाेगों में से सिर्फ 57 लाख लोग ऐसे हैं, जो खेल से जुड़े हुए हैं। यानी, इतने लोगों को खेल का ज्ञान है, या फिर खेलते हैं। कनिष्क ने ही खेल को मौलिक अधिकार में शामिल करने को लेकर पिछले साल सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल लगाई थी। कनिष्क इस रिसर्च सेंटर के प्रमुख हैं।

चीन में लगभग 1 करोड़ लोग तो सिर्फ बैडमिंटन खेलते हैं

कनिष्क बताते हैं, ‘आबादी का सिर्फ 5.56% स्पोर्ट्स लिटरेट है। इसमें महिलाओं का प्रतिशत 1.31% है। 57 लाख लोग डायरेक्टली या इनडायरेक्टली जुड़े हुए हैं। अमेरिका में स्पोर्ट्स लिटरेसी को देखा जाए तो यह 20% है। चीन में करीब एक करोड़ लोग सिर्फ बैडमिंटन ही खेल लेते हैं। अगर, बाकी खेलों को जोड़ लिया जाए तो वहां अमेरिका से आगे निकल जाएगा।’

sport

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Only 6% of people in India have knowledge of sports


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ms5f0H

No comments:

Post a Comment