Monday, August 31, 2020

Two PSG players display Covid-19 symptoms

Two Paris St Germain players have tested positive for COVID-19 and gone into quarantine, the club announced on Monday without revealing their identity.

from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3hLNNf5

तो इस फेस्टिव सीजन लॉन्चिंग के लिए तैयार हैं टोयोटा अर्बन क्रूजर से लेकर नई i20 तक ये 5 कारें, आप किसे खरीदना चाहेंगे?

भारत में दिवाली का त्यौहार काफी शुभ होता है और ग्राहक आमतौर पर दिवाली या धनतेरस पर सभी बड़ी खरीदारी करते हैं। इसमें वाहन खरीद भी शामिल है, और कंपनियों की भी आमतौर पर इस समय बिक्री में भारी वृद्धि होती है। ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए, कार निर्माता आम तौर पर दिवाली के समय अपनी कुछ महत्वपूर्ण कार लॉन्च की शुरुआत करते हैं, जिससे वाहन को शुरुआती बिक्री में बढ़ावा मिलता है।
इस वर्ष भी फेस्टिव सीजन के दौरान बड़े पैमाने पर कारें लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें नई-जनरेशन मॉडल के साथ-साथ पूरी तरह से नई कारें भी शामिल हैं। अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पांच ऐसी कारों की लिस्ट तैयार की है, जो फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च होने वाली हैं...

1. किआ सोनेट

  • भारतीय बाजार के लिए किआ की पहली सब-4-मीटर क्रॉसओवर एसयूवी सितंबर में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है और ग्राहक पहले से ही इस बुक करने के लिए शोरूम पहुंचना शुरू हो गए हैं। कार में एग्रेसिव एक्सटीरियर और लग्जरी इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं, जैसे 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल स्पीडो-कंसोल, साउंड मूड लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक आदि।
  • सोनट में तीन इंजन ऑप्शन हैं, जिसमे दो पेट्रोल और एक डीजल है। पेट्रोल इंजन ऑप्शन में 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस/114 एनएम) है जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं, दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस/171 एनएम) शामिल हैं जिसे 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है। डीजल में 1.5-लीटर इंजन मिलेगा जो दो- (100 पीएस/240 एनएम) 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और (115 पीएस/250 एनएम) 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे।

2. टोयोटा अर्बन क्रूजर

  • टोयोटा अर्बन क्रूजर भी प्रतिस्पर्धी सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने के लिए तैयार है। छोटी टोयोटा क्रॉसओवर वास्तव में मारुति विटारा ब्रेजा का एक रिबैज्ड वर्जन है। री-डिज़ाइन किए गए फ्रंट एंड के अलावा, टोयोटा ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को मारुति ब्रेजा की तरह ही डिजाइन किया है। इसे प्रीमियम व्हीकल के रूप में सितंबर में लॉन्च किया जाएगा।
  • टोयोटा अर्बन क्रूजर को पॉवर देना 1.5-लीटर, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन होगा। यह 105 पीएस का मैक्सिमम पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। फ्यूल एफिशिएंसी को बूस्ट करने के लिए इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी मिलेगा। 5-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड के रूप में उपलब्ध होगा, जबकि 4-स्पीड ऑटो गियरबॉक्स ऑप्शनल मिलेगा।

3. नेक्स्ट जनरेशन महिंद्रा थार

  • नेक्स्ट-जनरेशन महिंद्रा थार भारत में 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) को लॉन्च होगी। अनावरण होने के बाद से ही यह काफी सुर्खियों में है। देशभर में प्रशंसक और संभावित खरीदार इसे खरीदने के लिए उत्सुक हैं। थार को अधिकतम ऑफ-रोड क्षमता के लिए डिज़ाइन किया गया है, लेकिन आराम और सुविधा के मामले में भी ग्राहको को समझौता नहीं करना पड़ेगा।
  • थार दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें एक 2.0-लीटर पेट्रोल और एक 2.2-लीटर डीजल इंजन है। पेट्रोल इंजन 150 पीएस पावर और 320 एनएम टॉर्क जनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन 130 पीएस और 320 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होंगे। एसयूवी में लो-रेशो गियरबॉक्स के साथ एक फोल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलता है।

4. नेक्स्ट जनरेशन हुंडई i20

  • हुंडई भारत में नेक्स्ट-जनरेशन i20 हैचबैक की टेस्टिंग कर रही है। टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार स्पॉट किया जा चुका है, जो नीयर-प्रोडक्शन मॉडल प्रतीत होता है। कार में कई नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ-साथ आउटगोइंग मॉडल की तुलना में पूरी तरह से नया स्वरूप दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे दिवाली के आस पास लॉन्च किया जा सकता है।
  • नेक्स्ट-जनरेशन हुंडई i20 को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस/114 एनएम) होगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (CVT ऑप्शनल हो सकता है) के साथ जोड़ा गया है। दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन (100 पीएस/240 एनएम) होगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है। और तीसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120 पीएस/171 एनएम) होगा, जिसे 6-स्पीड मैनुअल (7-स्पीड DCT ऑप्शनल हो सकता है) के साथ उपलब्ध होगा।

5. नेक्स्ट जनरेशन मारुति सुजुकी सेलेरियो

  • नेक्स्ट जनरेशन मारुति सुजुकी सेलेरियो को भी भारत में की बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही यह भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। सूत्रों के अनुसार, नई सेलेरियो को उसी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा जो वैगन-आर और स्विफ्ट की तरह मारुति की अन्य हैचबैक को भी देखने को मिलता है। नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल, आउटगोइंग मॉडल की तुलना में बड़ा और स्पेशियस होने की उम्मीद है।
  • फ्रेश एक्सटीरियर स्टाइलिंग के अलावा, उम्मीद है कि नई सेलेरियो का इंटीरियर भी पूरी तरह से नया होगा। इसमें 1.0-लीटर, इनलाइन-3 इंजन मिल सकता है, जो 68 पीएस का पावर और 90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। हो सकता है कि मारुति इसमें 1.2-लीटर, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन (83 पीएस और 113 एनएम टॉर्क) भी कुछ चुनिंदा ट्रिम लेवल्स में उपलब्ध करा सकती है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT शामिल होंगे।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. हुंडई और किआ को चुनौती देने भारत आ रही हैं जर्मन कंपनी की 7 कारें, देखें आपके लिए कौन सी बेहतर

2. फैमिली के साथ कर रहे हैं सफर और गाड़ी हो जाए पंचर, तो अब नो टेंशन! इस छोटे से गैजेट से दूर होगी परेशानी, मिनटों में टायर कर देगा पहले जैसा

3. आपकी सेकंड हैंड कार एक्सीडेंटल तो नहीं! ऐसे करें पहचान; पुरानी कार खरीदते समय इन 7 बातें का ध्यान रखें, पछताना नहीं पडे़गा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हुंडई भारत में नेक्स्ट-जनरेशन i20 की टेस्टिंग कर रही है, टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार स्पॉट किया जा चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे दिवाली के समय लॉन्च किया जा सकता है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lLJlzs

जल्द पिता बनने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रिचर्ड्सन आईपीएल नहीं खेलेंगे; आरसीबी ने उन्हें 4 करोड़ में खरीदा था

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन इस साल आईपीएल नहीं खेलेंगे। वे जल्द पिता बनने वाले हैं। इसलिए उन्होंने आईपीएल से हटने का फैसला किया। उनकी जगह स्पिनर एडम जांपा को आरसीबी में शामिल किया गया है। उन्हें इस बार विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 4 करोड़ में खरीदा था।

वे पिछली बार 2016 में आईपीएल खेले थे। रिचर्ड्सन फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर टी-20 औऱ वनडे सीरीज खेलने गई ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हैं।

रिचर्ड्सन के नहीं खेलने से तैयारियों पर असर पड़ेगा: हेसन

रिचर्ड्सन के हटने से आरसीबी टीम की तैयारियों को झटका लगेगा। टीम के कोच माइक हेसन ने कहा कि आप इस बात को लेकर निराश हैं कि आईपीएल के इस सीजन में टीम केन की स्किल्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी। वे अभी अपने खेल के टॉप पर हैं। वे पहली बार पिता बनने जा रहे हैं और इस मौके पर अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते थे। हम उनके साथ हैं।

जांपा से हमारी स्पिन गेंदबाजी मजबूत होगी: आरसीबी के कोच

उन्होंने कहा कि जांपा के टीम से जुड़ने से हमारी स्पिन गेंदबाजी और मजबूत होगी। क्योंकि यूएई की कंडीशंस में स्पिन गेंदबाजों को आगे जाकर पिच से मदद मिलेगी।

हेजलवुड भी बढ़ते कोरोना मामलों से चिंतित

रिचर्ड्सन का फैसला ऐसे वक्त आया है, जब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चेन्नई सुपरकिंग्स में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आईपीएल को लेकर चिंता जताई है। सीएसके टीम में 2 खिलाड़ियों समेत टोटल 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

आईपीएल के करीब आने पर कोई फैसला लू्ंगा: हेजलवुड

हेजलवुड ने कहा कि फिलहाल मेरा ध्यान इंग्लैंड से होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज पर है। लेकिन आईपीएल करीब आएगा, तो जरूर इसे लेकर कोई ठोस फैसला लेना होगा। सुरेश रैना पहले ही भारत लौट चुके हैं और टीम के एक और गेंदबाज हरभजन सिंह के खेलने पर भी संशय हैं। वे भी बढ़ते कोरोना मामलों से डरे हुए हैं।

आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 17 खिलाड़ी

इस साल आईपीएल में विदेशी टीमों में सबसे ज्यादा 17 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं। इन 17 में से 11 इंग्लैंड दौरे पर गई ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम में शामिल हैं। इनमें एडम जांपा, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ, जोश फिलिप, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी, जोश हेजलवुड, एरॉन फिंच और पैट कमिंस हैं। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस सबसे महंगे 15.50 करोड़ में बिके थे। वह इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्हें कोलकाता ने खरीदा था।

विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 17 ऑस्ट्रेलिया के

खिलाड़ी फ्रेंचाइजी कीमत
पैट कमिंस कोलकाता 15.50 करोड़
स्टीव स्मिथ राजस्थान 12.50 करोड़
ग्लेन मैक्सवेल पंजाब 10.75 करोड़
नाथन कूल्टर नाइल मुंबई 8 करोड़
मार्कस स्टोइनिस दिल्ली 4.80 करोड़
एरॉन फिंच बेंगलुरु 4.40 करोड़
केन रिचर्डसन बेंगलुरु 4 करोड़
एलेक्स केरी दिल्ली 2.40 करोड़
क्रिस लिन मुंबई 2 करोड़
मिशेल मार्श हैदराबाद 2 करोड़
जोश हेजलवुड चेन्नई 2 करोड़
एंड्रयू टाय राजस्थान 1 करोड़
क्रिस ग्रीन कोलकाता 20 लाख

जोशुआ फिलिप

बेंगलुरु 20 लाख
डेविड वॉर्नर हैदराबाद 12.50 करोड़
बिली स्टेनलेक हैदराबाद 50 लाख
शेन वॉटसन चेन्नई 4 करोड़

आईपीएल से दो दिन पहले यूएई पहुंचेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 और इतने ही वनडे की सीरीज होनी है। यह 16 सितंबर को खत्म होगी। इसके तीन दिन बाद ही आईपीएल शुरू होगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सभी प्लेयर्स 17 सितंबर को चार्टर फ्लाइट्स से रियाद पहुंच जाएंगे।

नियमों के तहत इन्हें 6 दिन क्वारैंटाइन होना पड़ेगा। हालांकि, इंग्लैंड में बायो सिक्योर बबल से सीधे यूएई आने की वजह से इन्हें क्वारैंटाइन पीरियड में छूट मिल सकती है और इस सूरत में यह खिलाड़ी शुरुआती मुकाबलों में भी खेल सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केन रिचर्ड्सन ने अब तक आईपीएल के 14 मैच में 18 विकेट लिए हैं। -फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lBLldy

US Open: Novak Djokovic rolls into second round with win over Dzumhur

Djokovic broke Dzumhur’s serve for a seventh time to seal the win in the first night match on Arthur Ashe Stadium court, which, due to COVID-19, was missing the thousands of rowdy New York tennis fans that usually flock to Queens every year.

from Hindustan Times - sports https://ift.tt/3hN8VRY

Hope this sparks a chess revolution like 1983 did for cricket: Viswanathan Anand

Viswanathan Anand said that he hopes India’s joint Online Chess Olympiad win with Russia would spark another revolution in the sport.

from Hindustan Times - sports https://ift.tt/34UzjWz

No Coco-mania as Gauff bows out of US Open

Coco Gauff's hopes of launching another deep run at a Grand Slam ended in the first round at the US Open on Monday, with the US teenager succumbing in three sets to Latvia's Anastasija Sevastova.

from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2YPyjz2

Italian clubs covet Lionel Messi but seek cheaper options

While some Serie A clubs are eyeing Lionel Messi longingly, their mantra as they prepare for the transfer window is "financial prudence".

from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3hMH2cW

Novak Djokovic marches on at US Open with straight-sets win

Pre-tournament favorite Novak Djokovic marched into round two of the US Open Monday as he launched his bid for a 18th Grand Slam with a straight-sets win. The world number one dispatched unheralded Damir Dzumhur of Bosnia-Herzegovina 6-1, 6-4,6-1 under floodlights at an empty Arthur Ashe Stadium in New York.

from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3lyOF97

13 champs full of joy, camaraderie and hope after historic chess Olympiad triumph

After years and years of wait, it was online chess that gave them their cherished Olympiad gold. While the pandemic made them adjust to the new normal, Indian chess greats Viswanathan Anand and Koneru Humpy were all praise for the juniors, and hoped their maiden gold would be a game-changer for chess in the country.

from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3beYaFH

Tour de France: Caleb Ewan edges Sam Bennett to win Stage 3

Caleb Ewan (Lotto-Soudal) zigzagged his way through an elite field to snatch victory on Stage 3 at the Tour de France in Nice as Julian Alaphilippe (Deceuninck-Quick-Step) stayed in yellow.

from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/31N2Y29

अब दोस्तों को बिंदास होकर दें अपना फोन! आपकी मर्जी के बिना कोई नहीं देख पाएगा फोटो और वीडियो; बस एक बार ऑन करनी होगी ये सेटिंग

अक्सर कई लोग हमारा फोन मांग लेते हैं और जिस काम के लिए फोन लेते हैं उसे छोड़कर दूसरी चीजें (जैसे फोटो-वीडियो) खंगालने लगते हैं, ऐसे में अगर किसी को फोन देते वक्त यह डर बना रहता है कि कोई आपका पर्सनल डेटा न देख ले या आपका निजी डेटा किसी गलत हाथ में न लग जाए, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों या अन्य किसी व्यक्ति को बिंदास होकर फोन दे सकेंगे। आपके फोटो-वीडियो न सिर्फ सुरक्षित रहेंगे बल्कि आप जो ऐप खोल कर देंगे, दूसरा यूजर उसके अलावा कुछ भी एक्सेस नहीं कर पाएगा। अगर वो देखने की कोशिश भी करता है, तो तमाम कोशिशें करने के बाद थक-हार कर आपका फोन वापस लौटा देगा।

तो चलिए शुरू करते हैं....

1. सबसे पहले फोन की सेटिंग्स (Settings) में जाएं।

2. सेटिंग्स में जाने के बाद सिक्योरिटी (Security) पर क्लिक करें। नोट- कुछ फोन्स में यह Biomertrics And Security नाम से भी हो सकता है।

3. सिक्योरिटी में जाकर स्क्रीन पिनिंग (Screen Pinning) ऑप्शन देखें। नोट- कुछ फोन्स में स्क्रीन पिनिंग ऑप्शन, Others Security Settings में जाकर ढूंढा जा सकता है।

4. 'स्क्रीन पिनिंग' ऑप्शन ढूंढ पर उसे ऑन कर दें। साथ ही 'Lock The Device When Screen Pinning is Cancelled' या 'Ask For Patten Before Unpinning' ऑप्शन भी ऑन कर दें।

5. इसके बाद रिसेंट बटन को क्लिक कर, जिस ऐप को दिखना चाहते हैं, उसके आइकन पर या उसके सेटिंग पर क्लिक करें।

6. क्लिक करते ही पिन दिस ऐप (Pin This App) का ऑप्शन सामने आएगा, उस पर भी क्लिक करें।

7. पिन कर क्लिक करते ही 'स्क्रीन इज लॉक' का मैसेज दिखाई देगा। इसका मतलब यह है कि उस ऐप के अलावा अन्य व्यक्ति कुछ और नहीं कर पाएगा। बैक, मेन्यू समेत सभी बटन इन-एक्टिव हो जाएंगे। इस स्थिति में अगर कोई कॉल आता है वो वह बैक स्क्रीन पर बजता रहेगा, यूजर उसे रिसीव नहीं कर पाएगा। अगर फोन लॉक भी करता है, तो अनलॉक करने पर वापस उसे वहीं स्क्रीन दिखाई देगी।

इसे हटाने का तरीका क्या है
8. इस सेटिंग से बाहर निकलने के लिए, यूजर रिसेंट बटन और बैक बटन, दोनों को एक साथ दबाए। ऐसे करने से फोन लॉक स्क्रीन पर चला जाएगा। उसके बाद यूजर पैटर्न, पासवर्ड, पिनकोड (जिस भी तरीके से फोन लॉक किया हो) डालकर फोन अनलॉक कर सकेगा। ऐसे करने से फोन वापस मेन स्क्रीन पर चला जाएगा।

ये भी पढ़ सकते हैं....

1. सैर पर निकले हैं और बॉस का फोन आ गया तो टेंशन न लें! क्योंकि फोन से ही लैपटॉप एक्सेस कर निपटा सकेंगे जरूरी काम, फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

2. आपके बोलने भर से काम करेंगे 13 हजार रुपए से कम के ये 7 टीवी, साउंड इतना दमदार की होम थिएटर की कमी महसूस नहीं होगी

3. फैमिली के साथ कर रहे हैं सफर और गाड़ी हो जाए पंचर, तो अब नो टेंशन! इस छोटे से गैजेट से दूर होगी परेशानी, मिनटों में टायर कर देगा पहले जैसा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
How To Use Screen Pining| Now Give your Phone to Friends Without Any Fear! No One Will Be Able To See Your Personal Photos and Videos without your Permission; This Screen Pining setting has to be turned on just once


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gLdivQ

Jimmy Butler's playoff career high helps Heat burst past Bucks in series opener

butler-jimmy-083120

Jimmy Butler scored a playoff career-high 40 points, Goran Dragic added 27 and the Miami Heat clamped down defensively in the final three quarters to beat the Milwaukee Bucks 115-104 in Game 1 of their Eastern Conference semifinal series on Monday night.



from CBC | Sports News https://ift.tt/32DyIWy

US Open: Sevastova picks up first win of year to send Gauff to exit

It marked the first opening round exit from a grand slam for Gauff, a crowd favourite at Flushing Meadows pre-COVID-19 when spectators were allowed into the Billie Jean King National Tennis Center.

from Hindustan Times - sports https://ift.tt/31KKr6s

US Open: Zverev downs Anderson in battle of big servers

For the second straight event since the COVID-19 lockdown, world number seven Zverev was given a tough draw, facing a former top-five opponent in his opening match.

from Hindustan Times - sports https://ift.tt/2GjpU0J

Lionel Messi fails to show up for Barcelona training

The six-times world player of the year insists he has a clause in his contract that allows him to leave on a free transfer -- a claim disputed by Barcelona and La Liga.

from Hindustan Times - sports https://ift.tt/3bcMpQ6

Zlatan Ibrahimovic to stay at Milan for another season

“AC Milan is delighted to announce that Zlatan Ibrahimovic has renewed his contract with the club until June 30, 2021,” said a statement.

from Hindustan Times - sports https://ift.tt/3hKi9i8

इंग्लिश टीम के पास लगातार छठी सीरीज जीत का मौका, पाकिस्तान मैच हारा तो आईसीसी रैंकिंग में 5वें नंबर पर आ जाएगा

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 टी-20 की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लिश टीम लगातार छठी टी-20 सीरीज जीतने का मौका है। यदि मैच बारिश के कारण रद्द भी होता है, तब भी इंग्लैंड सीरीज पर कब्जा कर लेगा, क्योंकि वह अभी 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड 5 विकेट से जीता था।

इंग्लैंड टीम इससे पहले जुलाई 2018 में टी-20 सीरीज हारा था। तब भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में 2-1 से हराया था। वहीं, इंग्लिश टीम ने पिछली बार दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में 2-1 से हराया था। यह सीरीज इसी साल फरवरी में खेली गई थी।

आईसीसी रैंकिंग पर असर
यह मैच हारने या जीतने पर दोनों टीमों पर 2-2 पॉइंट्स का असर पड़ेगा। इंग्लैंड यह मैच जीतती है, तो पाकिस्तान को 2 पॉइंट्स का नुकसान होगा और वह चौथे से 5वें नंबर पर पहुंच जाएगी। जबकि इंग्लैंड 273 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार रहेगी। यदि पाकिस्तान यह मैच जीतता है, तो दोनों टीमें अपनी जगह बरकरार रहेंगी। फिलहाल, रैंकिंग में इंग्लैंड 271 पॉइंट के साथ दूसरे और पाकिस्तान 259 अंक के साथ चौथे नंबर पर है।

टी-20 रैंकिंग की टॉप-5 टीमें

रैंकिंग टीम पॉइंट
1 ऑस्ट्रेलिया 278
2 इंग्लैंड 271
3 इंडिया 266
4 पाकिस्तान 259
5 दक्षिण अफ्रीका 258

दोनों टीमों के बीच पहली बार 3 टी-20 की सीरीज
दोनों टीमें इंग्लैंड में पहली बार 3 टी-20 की सीरीज खेल रही हैं। इससे पहले 2010 में 2 टी-20 की सीरीज खेली गई थी, जिसमें मेजबान टीम ने पाकिस्तान को क्लीन स्वीप किया था।

हेड टु हेड
दोनों देशों के बीच अब तक 17 टी-20 हुए हैं। इसमें इंग्लैंड ने 11 और पाकिस्तान ने 4 मैच जीते हैं। एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा। वहीं, इंग्लैंड में भी पाकिस्तान का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। पाकिस्तान ने यहां 8 टी-20 खेले हैं। इसमें से उसे 2 में ही जीत मिली है, जबकि 5 में शिकस्त झेलनी पड़ी है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड 7 में से 4 सीरीज जीता
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच अब तक 7 सीरीज खेली गईं। इसमें इंग्लिश टीम ने 4 जीती और 2 हारीं, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही है। वहीं, अपने घर में इंग्लैंड का यह रिकॉर्ड बराबरी पर रहा है। पाकिस्तान ने मेजबान के खिलाफ 4 में से 2 सीरीज में जीतीं और 2 में हार झेलनी पड़ी।

पिच और मौसम रिपोर्ट: मैनचेस्टर में मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। तापमान 10 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर अब तक 9 टी-20 में 5 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है।

  • ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर कुल टी-20: 9
  • पहले बल्लेबाजी वाली टीम जीती: 1
  • पहले गेंदबाजी वाली टीम जीती: 5
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 146
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 120

इंग्लैंड-पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11 टीमें
इंग्लैंड: टॉम बेंटन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड मलान, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मोइन अली, टॉम करन, लुइस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, शकीब महमूद।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी और हारिस राउफ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
England vs Pakistan 3rd T20 Live | Eng Vs PAK Manchester Third T20 ICC Ranking Cricket Score Live Updates: Eoin Morgan VS Babar Azam


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jwtOkV

After loss to Celtics, Raptors' VanVleet cheered up with family reunion

vanvleet-fred-083120

Fred VanVleet hadn't seen his family in more than two months. With his Toronto Raptors coming off a bad playoff loss, their long-awaited reunion was a great way to cheer him up. Players began reuniting with family members in the bubble Monday, giving them a feeling of home during a marathon road trip.



from CBC | Sports News https://ift.tt/34PJFHf

Sky's Courtney Vandersloot dishes WNBA-record 18 assists in win over Fever

vandersloot-courtney-083120

Courtney Vandersloot set a WNBA single-game record with 18 assists, helping the Chicago Sky beat the Indiana Fever 100-77 on Monday night.



from CBC | Sports News https://ift.tt/2ETmroA

ऑनलाइन गेमिंग का रेवेन्यू 22% की रफ्तार से बढ़ रहा; 2019 में इंडस्ट्री की वैल्यू 6200 करोड़ थी, 2024 तक 25 हजार करोड़ रु. हो जाएगी

देश में ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन के मुताबिक, अभी देश में करीब 30 करोड़ ऑनलाइन गेमर हैं। रिपोर्ट्स के मानें तो 2022 तक इनकी संख्या 44 करोड़ तक पहुंच जाएगी। ऑनलाइन गेमिंग का रेवेन्यू भी 22% की रफ्तार से बढ़ रहा है।

गेमिंग का गणित

2023 तक रेवेन्यू 11 हजार 400 करोड़ रु. तक बढ़ने का अनुमान है। यह 2014 की तुलना में करीब 3 गुना है। तब रेवेन्यू 4400 करोड़ रु. था। दुनिया के गेमिंग मार्केट में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी हिस्सेदारी एशिया-पैसिफिक की है। दुनिया ने 2019 में 11.25 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। इसमें एशिया-पैसिफिक रीजन ने 5.34 लाख करोड़ रुपए की कमाई की।

2024 तक 4 गुना बढ़ जाएगी वैल्यू

  • ऑनलाइन गेमिंग की वैल्यू 2024 तक 4 गुना तक बढ़ने की उम्मीद है। यह 2019 में 6200 थी जबकि 2024 तक 25 हजार 30 करोड़ तक हो सकती है।
  • दुनिया में सबसे ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करने वाला देश अमेरिका है। उसने 2.7 लाख करोड़ रु. कमाई की। चीन (2.2 लाख करोड़) दूसरे पर है।
  • 30 करोड़ ऑनलाइन गेमर हैं देश में। 2022 तक 44 करोड़ हो जाएंगे।
  • 60% से ज्यादा ऑनलाइन गेमर 24 साल से कम उम्र के हैं अभी देश में।
  • 55 मिनट औसत टाइम स्पेंड करता है एक ऑनलाइन गेमर प्रतिदिन।
  • 800 एमबी डेटा खर्च कर देता है एक गेमर प्रतिदिन गेम खेलने के दौरान।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑनलाइन गेमिंग की वैल्यू 2024 तक 4 गुना तक बढ़ने की उम्मीद है। यह 2019 में 6200 थी जबकि 2024 तक 25 हजार 30 करोड़ तक हो सकती है। (प्रतीकात्मक)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gNHp5H

रैना के हटने के बाद हरभजन के खेलने पर भी संशय, चेन्नई सुपरकिंग्स के जोश हेजलवुड भी हालात को लेकर फिक्रमंद

चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े 13 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फ्रेंचाइजी के दूसरे खिलाड़ी परेशान हैं। सुरेश रैना पहले ही घर लौट चुके हैं। हरभजन सिंह के भी खेलने पर संशय है। वे मंगलवार को दुबई जाने वाले हैं। हरभजन से जुड़े एक सूत्र ने कहा- वे चिंतित हैं और खुद के कार्यक्रम में बदलाव कर सकते हैं या हट सकते हैं। इस बीच, सीएसके के ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चिंतित हैं। लीग के ब्रॉडकास्टर का एक क्रू मेंबर पॉजिटिव आया है।

हर फ्रेंचाइजी 46 करोड़ के नुकसान का मुआवजा मांग रही, बोर्ड का इनकार

कोरोना के कारण मैच बिना फैंस के खेले जाने हैं। स्पाॅन्सर से मिलने वाली राशि में भी कमी आई है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी बोर्ड से मुआवजा मांग रही हैं। हर टीम को लगभग 46 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। लेकिन, बोर्ड ने इससे इनकार किया है।

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘फ्रेंचाइजीज का मुआवजे के बारे में सोचना मूर्खतापूर्ण है। अगर लीग नहीं होती तो उन्हें कुछ नहीं मिलता। आयोजन के लिए विभिन्न एजेंसियों को पैसा कौन दे रहा है। मैच ऑपरेशन का खर्च कौन उठा रहा है।’

इस अफसर ने आगे कहा, ‘हमने साफ कर दिया है कि कोई मुआवजा नहीं मिलेगा। टीमें दबाव बना रही हैं। क्या वे पैसे नहीं कमा रहीं। हर टीम लगभग 150 करोड़ कमाएगी। उनकी मांग ठीक नहीं है।’ राज्य संघ के एक सदस्य ने कहा, ‘इस तरह की बातें फ्रेंचाइजी से नहीं की जा रही हैं। बोर्ड का एक व्यक्ति निजी कारणों से इन बातों को उकसा रहा है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हरभजन से जुड़े एक सूत्र ने कहा- वे चिंतित हैं और खुद के कार्यक्रम में बदलाव कर सकते हैं या हट सकते हैं। (फाइल)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32GBPgt

Canucks look to 'embrace the moment' in win-or-go-home Game 5 against Knights

1268605430

A young Vancouver team with 10 players appearing in their first NHL playoffs sailed through the first two rounds of the postseason but now finds itself on the verge of elimination.



from CBC | Sports News https://ift.tt/2YUvOvE

Nick Saban, Alabama athletes hold march on campus in protest of racial injustice

alabama-crimson-tide-march-08-31-20

The group marched the short distance Monday on the school's campus from the Mal M. Moore Athletic Facility to Foster Auditorium, where segregationist Gov. George Wallace stood at the door in 1963 trying to block the entry of two Black students.



from CBC | Sports News https://ift.tt/2QINLbP

Sunday, August 30, 2020

US Open 2020: Kim Clijsters' return, Serena, other things to know

Asked to name a moment that sticks in her memory, Clijsters pointed to that first meeting against Williams, who won 4-6, 6-2, 7-5 in the third round and would go on to claim the first of her 23 Grand Slam trophies.

from Hindustan Times - sports https://ift.tt/3jGoGen

Understanding Messi's stalemate with Barcelona

The development means Messi won’t be joining Ronald Koeman’s side for its first pre-season training session on Monday.

from Hindustan Times - sports https://ift.tt/3b9odhD

US Open: Serena Williams chases Margaret on home court

Field depleted, stage set. Can Serena Williams break a 4-year jinx to equal Court’s coveted Grand Slam record?

from Hindustan Times - sports https://ift.tt/3hJByzx

Rohan Bopanna, Sumit Nagal join Novak Djokovic-led players council

Bopanna, ranked 37th in doubles, and India’s highest-ranked singles player Nagal were both present in the meeting of around 60 players on court in the US Open’s bubble in New York on Saturday.

from Hindustan Times - sports https://ift.tt/3lyhmmM

IPL 2020: Mumbai Indians-Chennai Super Kings opener in doubt

Absolute chaos has begun to reign in the UAE, where the Indian Premier League (IPL) franchises have stationed themselves along with the operations team of the BCCI and the agencies brought on board. While the IPL authorities have their hands full dealing with the 'Covid mess' that erupted in the CSK camp, the remaining franchises say, "we have not heard anything from the BCCI-IPL ever since we flew in here".

from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3hNxwpW

IPL franchise demand for compensation 'absurd': BCCI

Despite the BCCI categorically stating that it will not compensate the franchises for any 'losses' whatsoever - given the simple logic that these 'losses' are merely relative because of Covid restraints - the franchise sent a detailed presentation to the board, estimating the financial losses per team at Rs 46 crore this season. The said franchise, in fact, yet again raised the question if this cost (read: projected 'losses') will be borne by IPL or entirely by the franchises?

from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/2GdKAaj

Lyon beat Wolfsburg to claim fifth straight Women's Champions League title

Lyon continued their reign as Europe's dominant women's team on Sunday, beating Wolfsburg 3-1 in the Champions League final to win the trophy for the fifth year running with Japan star Saki Kumagai's goal proving crucial.

from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/31HuptZ

India script history, grab first chess Olympiad gold; declared joint winners with Russia

The much-awaited grand finale of this new event, an online rapid format in mixed category, was followed by a 64,000-plus strong audience but ended on a tame note. A technical glitch forced the Fide president to pass an equitable judgment.

from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3hIv9od

Even Lewis Hamilton sympathises with fans over his F1 dominance

Lewis Hamilton acknowledges that if he had been a Formula One fan watching the same man reel off one dominant win after another, it might even have sent him to sleep.

from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/3gKNr77

Florian Thauvin lifts virus-afflicted Marseille to win at Brest

Florian Thauvin marked his first start in 15 months with a goal and two assists as Marseille beat Brest 3-2 on Sunday in their opening game of the Ligue 1 season.

from Sports News: Latest Cricket News, Live Match Scores & Sports News Headlines, Results & more https://ift.tt/34Ndk3W

लो-बजट फोन के तौर पर लॉन्च हुआ है जिओनी मैक्स, कंपनी का दावा- इसमें है बड़ा डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी, जानिए कीमत के हिसाब से दमदार है ये फोन?

पिछले हफ्ते जिओनी ने लंबे समय भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया। कंपनी ने लो बजट स्मार्टफोन जिओनी मैक्स के साथ बाजार में वापसी की। इसे खासतौर से बेसिक स्मार्टफोन लवर्स के लिए डिजाइन किया है, जो कम बजट में स्मार्टफोन का शौक पूरा करना चाहते हैं।
जिओनी के इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को कुछ नया मिलेगा या नहीं, और कीमत के हिसाब से ये स्मार्टफोन कितना पावरफुल है। इन सभी बातों को इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं...

जिओनी मैक्स की कीमत
सबसे पहले बात करते हैं फोन की कीमत की। कंपनी ने इसे सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 5999 रुपए है। यह ब्लैक, रेड और ब्लू कलर में उपलब्ध है। इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

फोन में बेस्ट पार्ट क्या?
कीमत के हिसाब से इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जो इसे अपने सेगमेंट के अन्य स्मार्टफोन से बेहतर बना रहे हैं। जैसे की इसके कैमरा फीचर्, पावरफुल बैटरी, बड़ा डिस्प्ले।
1. सबसे पहले बात करते हैं डिस्प्ले की। फोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। जिसमें ड्यूड्रॉप कटआउट मिलता है। इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास मिलता है। इस कीमत के अन्य स्मार्टफोन जैसे सैमसंग M01 कोर (कीमत: 6040 रुपए) में 5.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। हालांकि इसका क्लोज कॉम्पीटीटर टेक्नो स्पार्क गो (कीमत: 5599 रुपए) है, जो इससे 400 रुपए सस्ता है और इसमें भी 6.1 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है।

2. अब बात करते हैं इसकी बैटरी की। तो फोन में 5000 एमएएच बैटरी है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट तो नहीं लेकिन बैटरी बैकअप अच्छा-खासा मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 28 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। सबसे खास बात यह है कि इसमें 5000 एमएएच बैटरी मिलती है, जो रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। यानी फोन पावरबैंक का भी काम करेगा, इससे आप किसी अन्य फोन या लो पावर गैजेट जैसे नेकबैंड या ट्रूली वायरलेस इयरफोन को भी चार्ज कर पाएंगे। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में फोन से 24 घंटे गाने सुने जा सकते हैं या 9 घंटे से ज्यादा समय तक मूवी देखा जा सकती है या 42 घंटे तक लगातार बात की जा सकती है या 12 घंटे तक लगातार गेम खेले जा सकते हैं।

3. फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा मिलता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा के साथ बोकेह लेंस दिया हुआ है। साथ ही सेल्फी लेने का काम फ्रंट में मिलने वाला 5 मेगापिक्सल का लेंस करता है। सबसे खास बात यह है कि इसमें महंगे फोन में मिलने वाला स्लो मोशन वीडियो सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा कैमरा ऑडियो नोट, टाइम लैप्स, फेस ब्यूटी, एचडीआर मोड और बोकेह मोड सपोर्ट करता है।

4. स्टोरेज की बात करें तो, फोन के स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इसमें ऑन बोर्ड 32 जीबी का स्टोरेज और 2 जीबी की रैम मिल जाती है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जिस पर पबजी जैसे हैवी तो नहीं लेकिन गेमिंग जरूर की जा सकती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक फीचर मिल जाता है। इसलिए कीमत के हिसाब से इसके फीचर्स को देखते हुए इसका फर्स्ट ओपिनियम बेहतर है।

ये भी पढ़ सकते हैं...
1. मोटो G9 बजट प्राइस टैग के साथ लॉन्च, 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा और पावरफुल बैटरी मिलेगी; जानिए कीमत के हिसाब से कितना पावरफुल है फोन?

2. फैमिली के साथ कर रहे हैं सफर और गाड़ी हो जाए पंचर, तो अब नो टेंशन! इस छोटे से गैजेट से दूर होगी परेशानी, मिनटों में टायर कर देगा पहले जैसा

3. मराज़ो में अब नहीं मिलेंगे क्रूज कंट्रोल और पावर फोल्डिंग विंग मिरर जैसे फीचर्स; 7 इंच इंफोटेनेमेंट सिस्टम के लिए खर्च करना होगा 13.51 लाख रुपए



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा मिलता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरे के साथ बोकेह लेंस दिया हुआ है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b9GhIg