
from आज तक https://ift.tt/2DllhBN
Watch the best live coverage of your favourite sports: Football, Golf, Rugby, Cricket, Tennis, F1, Boxing, plus the latest sports news, transfers & scores. Check out latest sports news and headlines from Cricket, Football, Tennis, Badminton, sports coverage, live cricket score, match results and more ...
Jordan Baker rolled off a pick before laying in the winning basket as part of a 19-point, 12-rebound performance, leading the Edmonton Stingers over the Niagara River Lions 87-86 on Friday in the Canadian Elite Basketball League Summer Series.
खेल की दुनिया में प्रोफेशनल स्पोर्ट्स में एमेच्योर स्पोर्ट्स से कहीं ज्यादा पैसा है। इस कमाई के जरिए अलग-अलग हैं जैसे कि जर्सी-किट स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई। टीवी विज्ञापनों से कमाई। स्टेडियम नेमिंग राइट्स की कमाई। मैदान में विज्ञापनों से होने वाली कमाई। टिकट विंडो से होने वाली कमाई आदि। इसमें जर्सी और किट स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई की हिस्सेदारी कहीं ज्यादा है।
फॉर्मूला-1 रेसर लुईस हैमिल्टन अपने रेस सूट से 1090 करोड़ रुपए तक कमा लेते हैं। जबकि आईपीएल की सभी 8 टीमें मिलकर जर्सी या किट स्पॉन्सर से सिर्फ 500 करोड़ रुपए तक कमा पाती हैं। ऐसे ही चार खेल में जर्सी और किट स्पॉन्सर से होने वाली कमाई की तुलना...
हैमिल्टन 12 कंपनियों को एंडोर्स करते हैं
6 बार के फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन मर्सडीज के लुईस हैमिल्टन के रेस सूट पर 12 स्पॉन्सर्स के विज्ञापन हैं। इसमें क्लोदिंग ब्रांड से लेकर एनर्जी ड्रिंक्स तक के ब्रांड हैं। इससे ब्रिटिश रेसर और जर्मन ऑटोमोटिव कंपनी मर्सडीज को करीब 1090 करोड़ रु. की कमाई हुई है।
फुटबॉल: यूनाइटेड जर्सी से 1330 करोड़ रु. कमाता है
इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड किट और जर्सी स्पॉन्सर्स से 1330 करोड़ रु. की कमाई करता है। क्लब किट स्पॉन्सर एडिडास से हर साल 730 करोड़ रुपए कमाता है। उसे जर्सी स्पॉन्सर शेवरले से करीब 600 करोड़ रुपए की कमाई होती है।
टॉप-10 क्लबों ने इस साल 28 हजार करोड़ की कमाई की है। यह कुल स्पॉन्सरशिप का एक तिहाई है। फुटबॉल क्लबों को किट सप्लाई करने के मामले में एडिडास पहले और नाइकी दूसरे नंबर पर है। एडिडास की औसत वैल्यू 4285 करोड़, नाइकी की 2714 करोड़ है।
क्रिकेट: मुंबई को 100 करोड़ के रेवेन्यू का अनुमान
आईपीएल फ्रेंचाइजी को 500 करोड़ रु. के रेवेन्यू का अनुमान है। मुंबई इंडियंस को स्पॉन्सरशिप से 100 करोड़ की कमाई होगी। मुंबई का किट स्पॉन्सर परफॉरमैक्स है जबकि सैमसंग के साथ 75 करोड़ की लीड स्पॉन्सरशिप है।
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) 90-95 करोड़ की कमाई कर दूसरे पर रहेगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 60 करोड़ की उम्मीद। जियो 8 टीमों को स्पॉन्सर करता है। उसकी डील करीब 150 करोड़ रु. की है। किंगफिशर किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, हैदराबाद और आरसीबी का स्पॉन्सर है।
बास्केटबॉल: गोल्डन स्टेट की कमाई 450 करोड़ रुपए
अमेरिकन बास्केटबॉल लीग एनबीए की टीम गोल्डन स्टेट वॉरियर्स की जर्सी स्पॉन्सर कंपनी रेकुटेन से 450 करोड़ रुपए की डील है। यह एनबीए में जर्सी स्पॉन्सरशिप के मामले में सबसे बड़ी डील है। न्यूयॉर्क निक्स की स्पॉन्सर स्क्वैयरस्पेस है, जिससे 315 करोड़ रुपए की डील है। जर्सी स्पॉन्सरशिप की शुरुआत 2017-18 सीजन से हुई। उससे पहले, खिलाड़ियों की जर्सी पर सिर्फ किट स्पॉन्सर का लोगो होता था। सभी टीमों की किट नाइकी की है। नाइकी ने एनबीए से 7500 करोड़ की डील की थी।
It was certainly a very different world the evening of March 11, hours before the league would suspend its schedule, when the Los Angeles Kings beat the Ottawa Senators in what would turn out to be the final game of the 2019-20 regular season. Now, 142 days later, the NHL returns.
Danielle Kang went more than six months without competing and looked as though she had never been away, playing bogey-free at Inverness Club for a 6-under 66 and a one-shot lead in the LPGA Drive On Championship.
केरल के कोल्लम में रहने वाली 105 साल की असमा बीवी 3 माह तक कोरोना से लड़ने के बाद घर लौटी हैं। असमा केरल की सबसे उम्रदराज कोरोना सर्वाइवर हैं। उन्हें 20 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। असमा बीवी को कोरोना का संक्रमण उनकी बेटी से हुआ था।
बेटी का कहना है कि पूरे इलाज के दौरान मां ने कोरोना का डटकर मुकाबला किया। उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उम्र अधिक होने के कारण वह पहले ही कई तरह की दिक्कतों से जूझ रही थीं, इस दौरान डॉक्टर्स में लगातार नजर बनाए रखी।
स्वास्थ्य मंत्री ने उनके जज्बे की तारीफ की
असमा बीवी ने जिस तरह कोरोना का डटकर मुकाबला किया है, उसके लिए केरल की स्वास्थ्यमंत्री केके शैलजा ने उनकी तारीफ की है। स्वास्थ्यमंत्री ने कहा, उन्होंने इस उम्र में जो जज्बा दिखाया वह काबिलेतारीफ है। स्वास्थ्यमंत्री ने डॉक्टर्स, नर्स और हेल्थ वर्कर्स का भी शुक्रिया अदा किया।
केरल में बुधवार को कोरोना के 903 मामले सामने आए। इसमें हेल्थ वर्कर भी शामिल हैं। संक्रमितों का आंकड़ा 21,797 तक पहुंच गया है।
अप्रैल में केरल के थॉमस बने थे देश के सबसे उम्रदराज कोरोना सर्वाइवर
असमा बीवी से पहले सबसे उम्रदराज कोरोना सर्वाइवर केरल के 93 साल के थॉमस अब्राहम रहे। थॉमस ने अप्रैल की शुरुआत में कोरोना को मात दी थी और देश के सबसे उम्रदराज कोरोना सर्वाइवर बने थे। इसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में अधिक उम्र वाले कोरोना सर्वाइवर के मामले सामने आए।
अब्राहम एक किसान हैं। उनके साथ उनकी 88 वर्षीय पत्नी मरियम्मा का इलाज कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में हुआ था।
The Ottawa BlackJacks are officially in the win column. The expansion CEBL club defeated the Fraser Valley Bandits 78-76 to improve to 1-2 at the Summer Series on Thursday in St. Catharines, Ont.
Players and coaches from the New Orleans Pelicans and Utah Jazz knelt alongside one another before the first game of the NBA restart on Thursday night, an unprecedented image for the league in unprecedented times.
दांत में दर्द हो रहा है तो उसे नजरअंदाज न करें। यह संक्रमण हो सकता है जो बढ़कर दिमाग तक पहुंच सकता है। ब्रिटेन में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
35 साल की रेबेका डॉल्टन को चलने में तकलीफ हुई और धीरे-धीरे मेमोरी घटने के बाद हॉस्पिटल लाया गया। जांच करने पर मस्तिष्क में बैक्टीरिया का संक्रमण देखा गया। डॉक्टर्स ने भी उसके बचने की उम्मीद छोड़ दी थी। रेबेका को लगातार हॉस्पिटल में 5 महीने बिताने पड़े। डिस्चार्ज होने पर उन्होंने कहा, मुझे नया नजरिया मिला है, ये सीख बताती है कि आप कुछ भी हल्के में नहीं ले सकते।
दांत के इलाज के बाद चलने-फिरने में दिक्कत हुई और मेमोरी घटी
रेबेका का इलाज करने वाले डॉक्टर के मुताबिक, दिसम्बर 2019 में उसके दांतों में बैक्टीरिया का संक्रमण हुआ था। जिसे उन्होंने कई बार नजरअंदाज किया। यही बैक्टीरिया दांतों से दिमाग तक पहुंचा। मार्च में दांतों की समस्या का इलाज कर दिया गया था। लेकिन दिक्कत कुछ दिन बाद शुरू हुई जब रेबेका को चलने-फिरने में दिक्कत शुरू हुई। मेमोरी घटने लगी। वह हॉस्पिटल आईं और जांच की गईं।
संक्रमण मस्तिष्क तक पहुंचा और हार्ट और लिवर तक में उसका असर दिखा
डॉक्टर्स के मुताबिक, महिला की जांच रिपोर्ट में सामने आया कि उस बैक्टीरिया का संक्रमण दिमाग तक पहुंचा। जांच रिपोर्ट में इसका असर हार्ट और लिवर तक में दिखा। वह अपने चलने-फिरने की क्षमता खो चुकी थीं। डॉक्टर्स ने रेबेका का मामला हल रॉयल इनफरमरी के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में ट्रांसफर किया। बचने की सम्भावना बेहद कम थी, यह बात रेबेका की मां को बताई जा चुकी थी।
कोरोना की 12 रिपोर्ट निगेटिव आईं और 30 किलो तक वजन घटा
रेबेका का इलाज कोरोना के मरीजों के बीच चल रहा था लेकिन उसकी 12 जांच की गईं जो निगेटिव आईं। लगातार 5 महीनों तक चले इलाज के बाद वह रिकवर हुईं। पिछले हफ्ते इन्हें डिस्चार्ज किया गया है और वजन करीब 30 किलो तक घट चुका है।
सीख मिली कि छोटी से छोटी चीज नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए
रेबेका चार बच्चों की मां हैं। इलाज के दौरान उनका अनुभव कैसा रहा, इस पर वह कहती हैं कि यह सबकुछ एक झटके जैसे था, इससे उबरना काफी मुश्किल रहा। मुझे नया नजरिया मिला है, ये सीख बताती है कि आप कुछ भी हल्के में नहीं ले सकते। छोटी से छोटी चीज भी जान को जोखिम में डाल सकती है।
Canada's Sara Groenewegen opted out of her pro women's softball league on Wednesday. In a post on Twitter, the 25-year-old Surrey, B.C., native and Type 1 Diabetic explained that the decision was made because of health concerns over the coronavirus in the U.S.
कोरोना के कारण टेस्ट मैच 2 मार्च से बंद थे। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से बायो सिक्योर सुरक्षा में तीन मैचों की सीरीज शुरू हुई। चार महीने तक खिलाड़ी खेल से दूर थे। ऐसे में उनके अधिक मैच खेलने से इंजरी होने का खतरा था। इंग्लैंड ने पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा टेस्ट भी खेले हैं। इस कारण इंग्लैंड ने सीरीज में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया, ताकि एक खिलाड़ी पर भार ना पड़े।
14 साल बाद टीम ने तीन मैचों की सीरीज में इतने खिलाड़ियों को मौका दिया। इसके अलावा टीम को 30 जुलाई से आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और 5 अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
छह बड़े खिलाड़ियों को वनडे सीरीज से बाहर रखा
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड जैसे बड़े खिलाड़ियों को बाहर रखा गया। ये खिलाड़ी हमेशा वनडे टीम का हिस्सा रहे हैं। टेस्ट सीरीज खेलने वाले सिर्फ एक खिलाड़ी जोए डेनली को टीम में शामिल किया गया। वजह खिलाड़ियों को ज्यादा दबाव ना पड़े और बायो सिक्योर व्यवस्था में किसी तरह की दिक्कत ना हो। कोरोना के मामले अभी हैं। एेसे में एक गलती से पूरी सीरीज पर असर पड़ सकता है।
बल्लेबाजी: 3 साल का सबसे अच्छा प्रदर्शन, 2 शतक और 10 अर्धशतक लगाए
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सीरीज में 36.68 की औसत से 1614 रन बनाए। यह टीम का 3 साल और 10 सीरीज बाद सबसे अच्छा प्रदर्शन है। अंतिम बार टीम ने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में 39.89 की औसत से 1476 रन बनाए थे। मौजूदा सीरीज में इंग्लिश खिलाड़ियों ने 2 शतक और 10 अर्धशतक लगाए। वहीं विंडीज के खिलाड़ियों ने 8 अर्धशतक लगाए। उनका कोई खिलाड़ी शतक नहीं लगा सका। उन्होंने 22.46 की औसत से 1258 रन बनाए।
गेंदबाजी: 108 साल बाद तेज गेंदबाजों ने सीरीज में 50 विकेट झटके
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने सीरीज में 23.18 की औसत से 55 विकेट झटके। 55 में से 50 विकेट तेज गेंदबाजों ने झटके। 1912 के बाद पहली बार इंग्लिश तेज गेंदबाजों ने तीन मैच की सीरीज में 50 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा 16 जबकि क्रिस वोक्स ने 11 विकेट झटके। दूसरी ओर विंडीज के गेंदबाजों ने 42 विकेट लिए। ऑफ स्पिनर रोस्टन चेस ने 10 विकेट लिए। गैब्रियल ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए।
विंडीज ने 12 खिलाड़ी आजमाए क्योंकि पिछले 5 साल में टीम ने टेस्ट अधिक नहीं खेले
इंग्लैंड ने जहां सीरीज में 15 तो विंडीज ने सिर्फ 12 खिलाड़ियों को आजमाया। इसके पीछे कारण यह है कि विंडीज ने पिछले 5 साल में टेस्ट कम खेले हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले टॉप-10 देशों में विंडीज (41) सातवें नंबर पर है। दूसरी ओर इंग्लैंड (66) ने सबसे ज्यादा टेस्ट खेले।
वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है। यह वर्ल्ड कप सुपर लीग की पहली सीरीज है। सुपर लीग में 13 टीमों को शामिल किया गया है। भारत के अलावा टॉप-7 टीम लीग से 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी। मार्च के बाद यह पहली वनडे सीरीज है। वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड रैंकिंग में टॉप पर है जबकि आयरलैंड की टीम 11वें पर है। इंग्लैंड घर में पिछले 5 साल से कोई वनडे सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान टीम ने सात देश श्रीलंका, पाक, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, विंडीज, ऑस्ट्रेलिया और भारत को वनडे सीरीज में हराया है। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच अब तक 10 वनडे मुकाबले हुए हैं। इंग्लैंड ने 8 जबकि आयरलैंड ने एक मैच जीता है। सीरीज के तीनों मैच साउथम्प्टन के रोस बाउल मैदान में खेले जाएंगे। इस मैदान पर इंग्लैंड ने 18 वनडे खेले हैं। 11 में जीत मिली है जबकि 7 हारे हैं। आयरलैंड के खिलाफ टीम पहली बार इस मैदान पर वनडे मुकाबला खेलेगी।
कोरोनावायरस के बीच 138 दिन बाद इंग्लैंड-आयरलैंड सीरीज से वनडे क्रिकेट की वापसी हो रही। दोनों देशों के बीच 3 वनडे खेले जाएंगे। 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे खेला गया था। इसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच तीनों मैच साउथैंप्टन के रोज बाउल मैदान पर खेले जाएंगे। पहला मैच 30 जुलाई, दूसरा 1 अगस्त और तीसरा मुकाबला 4 अगस्त को खेला जाएगा।
यह भारत में 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर टूर्नामेंट सुपर लीग के तहत खेले जाने वाली पहली सीरीज है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को ही इस टूर्नामेंट को लॉन्च किया है।
ऐसा होगा सुपर लीग का फॉर्मेट
वनडे सुपर लीग में टॉप-12 टीम के अलावा 2015-17 की वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप की विनर टीम नीदरलैंड को जगह मिली है। 2023 वर्ल्ड कप की मेजबान टीम भारत के अलावा अन्य टॉप-7 टीम को वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा। बाकी बची 5 टीमें क्वालिफायर में उतरेंगी। यहां से दो टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करेंगी।
वर्ल्ड कप में 10 टीमें खेलेंगी। लीग में सभी 13 टीम को 3 वनडे की 8 सीरीज खेलनी है। 4 घर पर और 4 दूसरे देश में।
इंग्लैंड के पास युवा प्लेयर्स को परखने का मौका
आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की कमान इयोन मॉर्गन को सौंपी गई है, जबकि मोइन अली को उप-कप्तान बनाया गया। टीम में तेज गेंदबाज रीस टॉपली की 4 साल बाद वापसी हुई है। पीठ में चोट लगने के कारण टॉपली टीम से बाहर थे। इनके अलावा सैम बिलिंग्स, लियाम डॉसन और डेविड विली की भी मौका मिला है।
आयरलैंड में किसी भी बड़ी टीम को हराने का दम है: मॉर्गन
इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने कहा कि आयरलैंड शानदार टीम है। हाल के कुछ सालों में उसने यह साबित किया है कि वह किसी भी बड़ी टीम को हरा सकती है। वहीं, आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सामने खेलना हमारे लिए बड़ी चुनौती होगी। हमने अच्छी तैयारी की है।
हेड-टू-हेड
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच अब तक 10 वनडे हुए हैं। इसमें इंग्लैंड ने 8, जबकि आयरलैंड को एक मैच में जीत मिली। 1 मैच का बेनतीजा रहा। वहीं, दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में 2 मैच हुए हैं और दोनों ही बार जीत मेजबान टीम को मिली।
पिच और मौसम रिपोर्ट: साउथैंप्टन में मैच के दौरान दिन भर हल्के बादल छाए रहेंगे। लेकिन बारिश की आशंका नहीं है। रोज बाउल स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजी के लिए बेहतर रही है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। क्योंकि यहां अब तक 28 वनडे हुए हैं, जिसमें 14 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मैच जीती है, जबकि 12 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने जीत दर्ज की। दो मुकाबले बेनतीजा रहे।
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीनों वनडे मैच कब लाइव देखें?
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच सीरीज के तीनों वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से खेले जाएंगे। तीनों वनडे सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी पर देखे जा सकते हैं।
इंग्लैंड टीम: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, लियाम डॉसन, जो डेनली, साकिब महमूद,आदिल राशिद, जेसन रॉय, रीस टॉपली, जेम्स विंसे और डेविड विली।
आयरलैंड टीम: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), कुर्टिस कैंफर, जेरेथ डेलानी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, बॉयड रैंकिन, सिमि सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, क्रेग यंग।
As the action in the CEBL begins, 3 in the Key podcasters Elias El-Zein, Will Wacklin and Fuad Ahad have a discussion with CBC Sports basketball FANalyst Anson Henry about the appeal, the Elam ending, and commissioner Mike Morreale's tweets.