
from आज तक https://ift.tt/3bHGba1
Watch the best live coverage of your favourite sports: Football, Golf, Rugby, Cricket, Tennis, F1, Boxing, plus the latest sports news, transfers & scores. Check out latest sports news and headlines from Cricket, Football, Tennis, Badminton, sports coverage, live cricket score, match results and more ...
विश्व के सभी 195 देश को अपनी चपेट में चुके कोरोनावायरस के कारण भारत में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान भारत समेत दुनियाभर में सभी खेल टूर्नामेंट्स को रद्द या टाल दिया गया है। ऐसे में सभी खिलाड़ी लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में हैं। इसी दौरान भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा मंगलवार को अपने फॉर्म हाउस पर घुड़सवारी करते नजर आए। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि घुड़सवारी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है।
देश में कोरोना संक्रमण ने 29 राज्यों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। देश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 272 नए मामले सामने आए हैं। पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले। देश में अब कोरोना के कुल केस 1397 हो गए हैं। इनमें से 1238 एक्टिव केस हैं और 124 ठीक हो चुके हैं। 35 लोगों की मौत हुई है।
जडेजा ने लोगों से घर में रहने की अपील की
रविंद्र जडेजा इससे पहले जिम में रनिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। तब उन्होंने ट्वीट किया था, रनिंग ही मेरी ताकत है। यह मेरे शरीर को हर समय स्वस्थ रखती है। साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और घर में रहने की अपील भी की थी। कोरोना के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया। यह लीग पहले 29 मार्च से होनी थी। हालांकि, कोरोना के चलते आईपीएल पर अब भी संकट मंडरा रहा है।
खेल डेस्क. अमेरिका के यूजीन में अगले साल होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप अब 2022 में होगी। टोक्यो ओलिंपिक की नई तारीख आने के बाद यह फैसला लिया गया। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 6 से 15 अगस्त तक होनी थी। जबकि टोक्यो गेम्स अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है। दोनों टूर्नामेंट की तारीख टकराने के कारण एथलेटिक्स की वर्ल्ड बॉडी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में कराने का फैसला किया।
वर्ल्ड एथलेटिक्स ने कहा, ‘हम ओलिंपिक की नई तारीखों का स्वागत करते हैं। इससे हमारे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और स्पर्धा के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।’ वर्ल्ड एथलेटिक्स ने साथ ही कहा, ’हम कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन से भी चर्चा करेंगे क्योंकि बर्मिंघम में 2022 में 27 जुलाई से 7 अगस्त तक कॉमनवेल्थ गेम्स भी होने हैं।’
स्पेन में होगी बैडमिंटन चैम्पियनशिप
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने कहा है कि अगले साल स्पेन में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप की तारीख बदल सकती है क्योंकि उसी समय टोक्यो ओलिंपिक होना है। बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘हमें पता है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप की तारीख बदलना जरूरी है। हम मेजबान स्पेन से बात कर जल्द ही इसके बारे में फैसला लेंगे।’
खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण टी-20 लीग आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया है। इस बीच बीसीसीआई अब अक्टूबर-नवंबर में लीग को आयोजित कराना चाह रही है। यह तभी संभव है जब अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप टल जाए। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘बोर्ड अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल आयोजित करने पर विचार कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने छह महीने के लिए बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी है। इससे स्थिति बदल सकती है।’
अधिकारी ने कहा कि अगर आईसीसी मौजूदा स्थिति को देखकर वर्ल्ड कप टाल देती है, तभी हम इसके बारे में सोच सकते हैं। वर्ल्ड कप स्थगित करना अंतिम विकल्प होगा।’
आईपीएल नहीं हुआ तो सैलरी भी नहीं मिलेगी
आईपीएल का मौजूदा सीजन नहीं हुआ तो खिलाड़ियों को सैलरी भी नहीं मिलेगी। फ्रेंचाइजी से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को टूर्नामेंट शुरू होने के एक हफ्ते पहले 15% सैलरी दी जाती है। 65% टूर्नामेंट के दौरान जबकि बाकी 20% टूर्नामेंट के अंत में दी जाती है। इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने कहा कि आईपीएल के नहीं होने से भारी नुकसान होगा। इस कारण घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी में भी कटौती हो सकती है।
सरकार ने 15 अप्रैल तक वीजा प्रतिबंध लगाए
बीसीसीआई ने केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए यात्रा और वीजा प्रतिबंधों के कारण लीग को 15 अप्रैल तक टाल दिया था। केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के वीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड हैं। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में उन्हें भी देश में आने की अनुमति नहीं है। आईपीएल की 8 टीमों में 189 खिलाड़ी हैं। इनमें 64 विदेशी खिलाड़ी हैं। सरकार के वीजा प्रतिबंधों की वजह से इनपर 15 अप्रैल तक भारत आने पर प्रतिबंध है।
टोक्यो ओलिंपिक 2021 में होने की अगर किसी को सबसे ज्यादा खुशी है तो वह हैं 31 साल के पहलवान नरसिंह यादव। नरसिंह पर लगा चार साल का बैन इस साल जुलाई में खत्म हो रहा है। अब वे 74 किग्रा वेट कैटेगरी में ट्रायल देने के बाद ओलिंपिक खेलने जा सकते हैं। वे कहते हैं कि भगवान ने मुझे एक मौका दिया है, मैं खुद को साबित करूंगा और देश के लिए मेडल जीतूंगा। नरसिंह ने कहा- मुझे पता था कि मैं निर्दोष हूं। मुझे जल्द ही न्याय मिलेगा और मैं जल्द ही खेलने लगूंगा। इसलिए कभी मानसिक रूप से कमजोर नहीं हुआ। ट्रेनिंग पर हर महीने दो लाख रुपए का खर्च आया, जो खुद वहन किया।
इस रेसलर ने कहा- डोपिंग से बचने के लिए सरकार और एसोसिएशन को ध्यान रखना चाहिए कि कैंप के दौरान बाहरी व्यक्ति की एंट्री बैन हो। खिलाड़ियों को बहुत ध्यान रखना चाहिए। वर्ल्ड लेवल पर जाने में सालों लग जाते हैं, लेकिन एक छोटी सी गलती सब खत्म कर देती है।
नरसिंह ने कहा- ट्रायल से ही टीम का चयन हो
ओलिंपिक क्वालिफायर को लेकर बॉक्सर मेरीकॉम और निखत जरीन में काफी विवाद हुआ था। इस मामले में उन्होंने कहा-ट्रायल सभी के लिए होना चाहिए। चाहे वह वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी हो या फिर जूनियर। टीम का चयन ट्रायल से ही होना चाहिए।नरसिंह का क्वालिफायर के लिए सुशील कुमार से मुकाबला हो सकता है।
खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का कैंसिल होना लगभग तय है। 29 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। हालांकि बीसीसीआई ने लीग को कैंसिल करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड घोषणा से पहले वीसा संबंधित मामले पर भारत सरकार और खेल मंत्रालय की घोषणा का इंतजार कर रहा है। सरकार ने 15 अप्रैल तक विदेशी वीसा को सस्पेंड किया हुआ है। जानकारी के अनुसार अगर इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं होता है तो अगले साल बड़ी नीलामी भी नहीं होगी।
आईपीएल कैंसिल होने से फ्रेंचाइजी 7500 करोड़ रुपए की कटौती कर सकती है। इसमें बीसीसीआई का घाटा भी है। अमेरिकी बैंक डिवीजन बोफा सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई को लगभग 4 हजार करोड़ का नुकसान होगा। हॉटस्टार को भी बड़ा नुकसान होगा।
2021 में बड़ी नीलामी होनी थी, एक साल के लिए टली
कार्यक्रम के अनुसार 2021 में बड़ी नीलामी होनी थी। इसमें फ्रेंचाइजी को कुछ खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखने की अनुमति थी, बाकी सभी को नीलामी में शामिल होना था। अब अगले साल यही सीजन जारी रहेगा। आईपीएल के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं होगा। यह अगले साल होगा। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि इस समय देश में किस तरह के हालात हैं और कोई भी खतरा नहीं लेगा चाहेगा।
रसेल घर पर कर रहे तैयारी
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इन दिनों घर पर ही रहकर तैयारी कर रहे हैं। वे ओवरऑल टी-20 में 5365 रन और 291 विकेट ले चुके हैं।
सितंबर में होने वाला टी20 एशिया कप कैंसिल होगा
कोरोनावायरस के कारण टी-20 एशिया कप भी कैंसिल हो सकता है। टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को दी गई है। लेकिन भारत ने पाक जाने से इंकार कर दिया है। लेकिन अब तक टूर्नामेंट की जिम्मेदारी किसी अन्य को नहीं दी गई है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट का होना कठिन है। सितंबर में टूर्नामेंट का आयोजन होना है।